Supreme Court: 'ये प्लेटफॉर्म नहीं कि किसी भी ट्रेन में चढ़ जाओ', जब सुप्रीम कोर्ट ने वकील को लगाई फटकार

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को न्यायपालिका में सुधार से संबंधित एक मामले को सूचीबद्ध करने के बारे में उल्लेख करने के लिए एक वकील को फटकार लगाई।

जब सुप्रीम कोर्ट ने वकील को लगाई फटकार

Supreme Court News:सुप्रीम कोर्ट ने एक वकील को फटकार लगाई, संबंधित वकील की ओर से बिना किसी पूर्व सूचना के एक मामले को मेंशन करने की कोशिश सुप्रीम कोर्ट के सामने की गई तो ये बात कोर्ट को नागवार गुजरी, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इस पर कहा कि 'ये कोई प्लेटफार्म नहीं है कि जो भी ट्रेन आई उसमें ही बस चढ़ गए।'
बताते हैं कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक के बाद एक मुकदमों की सुनवाई रोजमर्रा की तरह चल रही थी दोपहर के 12 बजे अचानक एक वकील खड़े हुए और कहने लगा कि उसने न्यायिक सुधार के लिए एक जनहित याचिका दाखिल की है वो इस पर शीघ्र सुनवाई के लिए मेंशन करना चाहता है...
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने वकील को चेतावनी दी कि कोर्ट जुर्माने की रकम लगाएगा। सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील से कहा, 'ये कोई प्लेटफॉर्म नहीं है कि बस चढ़ गए जो भी ट्रेन आ गई'
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed