नहीं मिल रहा ट्रेन में कंफर्म टिकट तो भी कर सकते हैं AC का सफर, यूज करें यह ऑप्शन

Indian Railways IRCTC: Indian Railways IRCTC: आम तौर पर फेस्टिव सीजन में घर जाने के लिए काफी मारामारी देखने को मिलती है। प्रमुख त्यौहारों के लिए लोग महीनों पहले टिकट कराने की कोशिश करते हैं, फिर भी कई बार उन्हें टिकट नहीं मिल पाता। ऐसे में आप इस विकल्प के जरिए आरामदायक सफर का आनंद ले सकते हैं।

नहीं मिल रहा ट्रेन में कंफर्म टिकट तो भी कर सकते हैं AC का सफर, यूज करें यह ऑप्शन
Indian Railways IRCTC: त्यौहारी सीजन में रेल यात्रा थोड़ी मुश्किलदेह हो जाती है। कभी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो किसी मौके पर अत्यधिक भीड़-भाड़ के चलते उन्हें सफर में दिक्कत होती हैं। ऐसे में घर या फिर अपने अन्य गंतव्य पर पहुंचने के लिए कुछ ऐसे विकल्प भी हैं, जिनके जरिए आप आसानी से अपने निर्धारित लोकेशन पर पहुंच सकते हैं। वह भी एसी की हवा खाते हुए।
जी हां, हम बात कर रहे हैं प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की। मौजूदा समय में हर सूबे में कुछ प्रमुख प्राइवेट बस संचालक हैं, जो बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे शहरों तक परिवहन सेवा मुहैया करा रहे हैं। आइए, जानते हैं कि किस रूट पर कौन-कौन से बस ऑपरेटर्स ये सुविधा मुहैया कराते हैं:
  • उत्तर प्रदेश-दिल्ली रूटः Bharat Benz, Raj Kalpana Travels Pvt.Ltd, Kalpana Travels Pvt. Ltd., Shatabdi Travels, Durga Bus Service, SAFAR EXPRESS PVT LTD, Samay Shatabdi Travels Pvt Ltd, Shree Saroj Travels
  • बिहार-दिल्ली रूटः Panwar tour and Travels, Tulsi Travel, New Mahalaxmi Travels (AT), JGD Travels Pvt Ltd., Travel Point World LLP, Shree Krishna Travels, Shree Krishna Travels, Jai Mata Di Tour and Travels
  • इंदौर-मुंबई रूटः Raj Ratan Tours And Travels, IntrCity SmartBus, RTS RoyalStar, Rajmandir Travels, Chouhan Travels (I) Pvt Ltd, Dhariwal Travels, Citizen Travels और Hans Travels (I) Private Limited।
  • अहमदाबाद-मुंबई रूटः Shrinath Solitaire Premium Class, Ganga Travels Go!Red BENZ, Surya Trans India, Falcon Bus, Unity Travels (Himmatnagar), Madhuram Travels और Lucky Travels।
  • बेंगलुरू-हैदराबाद रूटः KSM Road Lines, Jabbar Travels, Intercity travels, Sri Krishna Travels, BSR Tours And Travels, National travels व Rajesh Transports।
इन प्रमुख रूट्स पर चलने वाली प्राइवेट बसों के टाइम टेबल आदि के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आप उक्त ऑपरेटर के नंबर और पोर्टल आदि पर आप जाकर जानकारी जुटा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited