नहीं मिल रहा ट्रेन में कंफर्म टिकट तो भी कर सकते हैं AC का सफर, यूज करें यह ऑप्शन

Indian Railways IRCTC: Indian Railways IRCTC: आम तौर पर फेस्टिव सीजन में घर जाने के लिए काफी मारामारी देखने को मिलती है। प्रमुख त्यौहारों के लिए लोग महीनों पहले टिकट कराने की कोशिश करते हैं, फिर भी कई बार उन्हें टिकट नहीं मिल पाता। ऐसे में आप इस विकल्प के जरिए आरामदायक सफर का आनंद ले सकते हैं।

Indian Railways IRCTC: त्यौहारी सीजन में रेल यात्रा थोड़ी मुश्किलदेह हो जाती है। कभी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो किसी मौके पर अत्यधिक भीड़-भाड़ के चलते उन्हें सफर में दिक्कत होती हैं। ऐसे में घर या फिर अपने अन्य गंतव्य पर पहुंचने के लिए कुछ ऐसे विकल्प भी हैं, जिनके जरिए आप आसानी से अपने निर्धारित लोकेशन पर पहुंच सकते हैं। वह भी एसी की हवा खाते हुए।
जी हां, हम बात कर रहे हैं प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की। मौजूदा समय में हर सूबे में कुछ प्रमुख प्राइवेट बस संचालक हैं, जो बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे शहरों तक परिवहन सेवा मुहैया करा रहे हैं। आइए, जानते हैं कि किस रूट पर कौन-कौन से बस ऑपरेटर्स ये सुविधा मुहैया कराते हैं:
  • उत्तर प्रदेश-दिल्ली रूटः Bharat Benz, Raj Kalpana Travels Pvt.Ltd, Kalpana Travels Pvt. Ltd., Shatabdi Travels, Durga Bus Service, SAFAR EXPRESS PVT LTD, Samay Shatabdi Travels Pvt Ltd, Shree Saroj Travels
End Of Feed