भारत के इस शहर में बन रही इजराइल पुलिस की वर्दी, जानें डील से जुड़ी खास बातें
Supplying Uniform To Israel: केरल में इजराइल पुलिस की वर्दी बन रही है। कन्नूर में एक स्थानीय परिधान इकाई के सैकड़ों दर्जी पिछले आठ वर्षों से इजराइली पुलिस की वर्दी की कमीज तैयार करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। राजनीतिक हलचल से दूर कन्नूर हथकरघा और कपड़ा निर्यात की अपनी गौरवशाली परंपरा के लिए भी जाना जाता है।
केरल में बन रही है इजराइल पुलिस की वर्दी। (तस्वीर- Wikimedia Commons)
Kannur Working for Israel: इजराइल-हमास जंग के बीच केरल के कन्नूर जिले की एक कंपनी इजराइली पुलिस के लिए यूनिफॉर्म तैयार कर रही है। करीब 8 साल पहले इस कंपनी के साथ इजराइल की डील हुई थी। तब से हर साल यह कंपनी इजराइल पुलिस को करीब 1 लाख शर्ट सप्लाई करती है। इस कपंनी का हेडक्वार्टर मुंबई में है। डील फाइनल करने से पहले इजराइल के प्रतिनिधि मुंबई आए थे। उन्होंने अपने शीर्ष अधिकारियों, डिजाइनरों और क्वालिटी कंट्रोलर्स के साथ कन्नूर स्थित कंपनी की फैक्ट्री का दौरा किया। वे करीब 10 दिन वहां रुके थे। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, करार के तहत केरल की कंपनी इजराइल पुलिस के लिए हल्के नीले रंग की फुल स्लीव शर्ट तैयार करती है। कंपनी ने शर्ट पर डबल पॉकेट्स के अलावा इजराइल पुलिस का प्रतीक चिन्ह भी डिजाइन किया है।
कंपनी में 1500 कर्मचारी, इनमें 95 फीसदी महिलाएं
वर्दी बनाने वाली कंपनी को साल 2006 में तिरुवनंतपुरम स्थित किन्फ्रा पार्क में लॉन्च किया गया था। बाद में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मकसद से इसे कन्नूर में शिफ्ट किया गया। कन्नूर जिला हैंडलूम और टेक्सटाइल एक्सपोर्ट के लिए जाना जाता है। यूनिफॉर्म बनाने वाली कंपनी में लगभग 1500 कर्मचारी काम करते हैं। इनमें 95 फीसदी से अधिक महिलाएं हैं। यह कंपनी दुनिया भर के विभिन्न देशों की सेना के जवानों, पुलिसकर्मियों, सुरक्षा अधिकारियों की वर्दी बनाने के लिए मशहूर है।
कार्गो पैंट और कमीज की वर्दी का सेट तैयार करने का काम
इडुक्की जिले के निवासी थॉमस ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद भी इजराइली पुलिस ने कंपनी से संपर्क किया। इतना ही नहीं, और अधिक वर्दी तैयार करने का अतिरिक्त काम भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि इजराइली पुलिस ने इस साल एक नया उत्पाद तैयार करने के लिए काम दिया है और पहली खेप दिसंबर तक भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया, 'उन्होंने (इजराइली पुलिस) अपने पुलिस प्रशिक्षण के लिए कार्गो पैंट और कमीज की वर्दी का सेट तैयार करने का काम दिया है।'
सालाना एक लाख यूनिफॉर्म सप्लाई करती है कंपनी
'कपड़े का उत्पादन चल रहा है और हम नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत तक सिलाई शुरू करने की योजना बना रहे हैं।' ओलिकल ने एक मलयालम समाचार चैनल को बताया, 'हम पिछले आठ वर्षों से इजराइली पुलिस को सालाना वर्दी की एक लाख कमीज की आपूर्ति कर रहे हैं। यह वास्तव में हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इजराइल जैसे शीर्ष श्रेणी के पुलिस बल के लिए वर्दी की आपूर्ति कर रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited