जो पूर्वोत्तर में 'भारत जोड़ो' करना चाहते हैं, वो देखें, बिना भाषण कैसे एकजुट होता है देश, कांग्रेस पर अमित शाह का तंज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुवाहाटी में कहा कि कांग्रेस (Congress) ने पूर्वोत्तर में 70 साल राज किया। इस दौरान वे इस इलाके को हिंसा और अराजकता में धकेल दिया था। लेकिन अब पीएम मोदी ने इस इलाके को मुख्यधारा से जोड़ दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पूर्वोत्तर राज्य असम के दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान पूर्वोत्तर में भारत को तोड़ने की प्रक्रिया चल रही थी और कांग्रेस ने इसे चुपचाप देखा। जो लोग पूर्वोत्तर में 'भारत जोड़ो' करना चाहते हैं। वो यहां का उदाहरण देखें, भाषण दिए बिना देश को कैसे एकजुट किया जा सकता है।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में 70 साल राज किया। इस दौरान उसने इस इलाके को हिंसा और अराजकता की ओर धकेल दिया था। लेकिन अब पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ने इस मेनस्ट्रीम से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 9,000 लोगों से हथियार डलवाकर असम में शांति कायम की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन के दौरान असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र शांति और विकास के पथ पर आगे बढ़े हैं। शाह ने कहा कि पीएम ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए बजट को तिगुना कर दिया है, जिससे सभी क्षेत्रों में ढांचागत विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि हमने असम को आतंकवाद और हमलों से मुक्त किया है, अब हमें पांच साल दें, हम असम को बाढ़ से मुक्त करेंगे। असम सरकार ने बनाई योजना जो 5 साल के भीतर असम में बाढ़ को अतीत की बात बना देगी।
पार्टी के नए कार्यालय का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी कार्यालय केवल ईंट-पत्थर की इमारत नहीं हैं, बल्कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण, भावना, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत को दर्शाती है। इससे पहले, शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा, पार्टी राज्य यूनिट प्रमुख भावेश कलिता, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और अन्य की उपस्थिति में पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
महिला डॉक्टर के गुनहगार को कितनी सजा मिलेगी? आरजी कर मामले में अदालत आज सुनाएगी दोषी की सजा पर फैसला
महाकुंभ में आग की घटना के बाद यूपी सरकार का दिशानिर्देश, लोगों से सजग रहने की अपील, नंबर भी जारी किए
बिहार में कथित जहरीली शराब से 5 लोगों की संदिग्ध मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
Maharashtra: पथराव और आगजनी, दो समूहों के बीच नंदुरबार में झड़प के बाद तनाव; जानें फिलहाल कैसे हैं हालात
सैफ अली खान ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज के घर की भी एक दिन पहले ही आरोपी ने की थी रेकी; अब हुआ बड़ा खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited