सूरत रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में पहुंचे मुसाफिर, मची अफरातफरी

होली के त्योहारों पर अपने घर जाने के लिए बेताब लोग सूरत रेलवे स्टेशन पहुंचे गए। हजारों की संख्या में मुसाफिर के पहुंचने के अफरातफरी मची हुई है। उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है।

हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक होली करीब है। अपने घर परिवार छोड़कर देश के अन्य शहरों में रहने वाले इस मौके पर अपने परिवार और समाज के साथ होली मनाना चाहते हैं, इसलिए वे घर जाना चाहते हैं। यात्रा करने के लिए सबसे सुविधाजनक साधन ट्रेन ही होती है। इस वजह से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग जाती है। इस तरह का नजारा सूरत रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। हजारों की संख्या में मुसाफिर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। सूरत से उत्तर भारत की तरफ जा रही ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिली। उधर पश्चिम रेलवे द्वारा उधना रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के कारण आज 30 ट्रेनो को रद्द कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed