कनाडा में भारतीय राजनायिकों को खतरा, जानें विदेश मंत्रालय ने पूरे विवाद पर क्या कुछ कहा

India-Canada Tension: कनाडा के साथ तनाव पर भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। MEA ने ये जानकारी साझा की है कि कनाडा में भारतीय राजनायिकों को खतरा है। कनाडा की छवि आतंकियों के शरणगाह के रूप में बन रही है। भारत ने कनाडा के लिए अपनी वीजा सेवाएं 'अगले नोटिस तक स्थगित' कर दी हैं।

कनाडा के साथ तनाव पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कही ये बड़ी बातें।

MEA Slams Canada: भारत और कनाडा के बीच तनाव ने अब तूल पकड़ लिया है। विदेश मंत्रालय ने इस विवाद को लेकर बयान जारी किया है। भारत का आरोप है कि कनाडा इस पूरे मामले पर राजनीति कर रहा है। MEA ने अपने बयान में ये कहा कि कनाडा में भारतीय राजनायिकों को खतरा है। आतंकियों के शरणगाह के रूप में उनकी छवि बन रही है।

कम किए जाएंगे कनाडा दूतावास के स्टाफ

भारत-कनाडा पर विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि कनाडा मामाले पर राजनीति कर रहा है। हमें ऐसा लगता है कि कनाडा सरकार के ये आरोप मुख्य रूप से राजनीति से प्रेरित हैं। कनाडा के आरोपों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हां ये आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने उठाए थे और प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें खारिज कर दिया था।"

राजनयिकों की सुरक्षा पर क्या बोला विदेश मंत्रालय

कनाडा के राजनयिकों को धमकियों की रिपोर्ट के सवाल पर MEA प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। हम निश्चित रूप से भारत में विदेशी राजनयिकों को सभी तरह की सुरक्षा प्रदान करेंगे। हम कनाडा से भी उम्मीद करते हैं कि वे कनाडा में हमारे राजनयिकों के प्रति इसी तरह की संवेदनशीलता दिखाएंगे।

End Of Feed