Americans Hostage: चीन में लंबे समय से बंधक बनाए गए तीन अमेरिकियों को अब रिहा किया गया

Americans hostage in China: व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि चीन में कई वर्षों तक हिरासत में रहने के बाद तीन अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो

Americans hostage in China: चीन द्वारा कई वर्षों तक कैद में रखे गये तीन अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसने बताया कि रिहा किये गये तीन अमेरिकी नागरिकों में मार्क स्विडन, काई ली और जॉन लेउंग शामिल हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, 'वे जल्द ही वापस लौटेंगे और कई वर्षों के बाद पहली बार अपने परिवारों से मिलेंगे।'

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा कि मार्क स्विडन, काई ली और जॉन लेउंग को रिहा कर दिया गया है और वे जल्द ही "वापस लौटेंगे और कई वर्षों में पहली बार अपने परिवारों से मिलेंगे।

End Of Feed