Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना के तीन जवान शहीद, कुलगाम जिले में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने बोला हमला
Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ आतंकियों की मुठभेड़
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। यह मुठभेड़ तब हुई जब सेना को आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच अपने आप को घिरा पाकर आतंकियों ने सेना पर हमला बोल दिया, जिसमें तीन जवाान घायल हो गए, जिनकी बाद में मृत्यु हो गई।
आतंकियों के छुपे होने की मिली थी जानकारी
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सेना ने भी जवाबी फायरिंग की है।
जारी है तलाशी अभियान
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सुरक्षा बलों के तीन जवान घायल हो गए और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा- "ऑपरेशन हलाण, कुलगाम। कुलगाम में हलाण की ऊंची चोटियों पर आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशिष्ट सूचना पर सुरक्षाबलों द्वारा चार अगस्त 2023 को अभियान शुरू किया गया। आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए। तलाशी अभियान जारी है।"
तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। वहीं श्रीनगर में पुलिस ने तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शहर के नटिपोरा इलाके में लश्कर ए तैयबा (एलईटी) की शाखा, प्रतिबंधित संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से कथित तौर पर जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एक विशिष्ट खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, श्रीनगर पुलिस की एक छोटी टीम ने हरनबल नातीपोरा में स्थापित एक चौकी पर तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited