Dhiraj Sahu: धीरज साहू के रांची वाले घर से 3 बैग बरामद, शाह बोले -भ्रष्टाचार कांग्रेस के स्वभाव में है

Dhiraj Sahu News: धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी गत बुधवार से जारी है। अब तक कांग्रेस नेता के ठिकानों से 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है। अपने सांसद के यहां से इतनी बड़ी रकम सामने आने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर है।

Amit Shah On Dhiraj Sahu: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास एवं ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड जारी है। छापेमारी के छठवें दिन विभाग ने साहू के रांची स्थित तीन ठिकानों पर छापे मारे। इनमें से एक जगह से आयकर विभाग को तीन बैग मिले। सूत्रों का कहना है कि इन बैग्स में जूलरी थी। छापेमारी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला किया। शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के स्वभाव में है लेकिन यह पार्टी एजेंसी की क्षमता पर सवाल उठाती है।

कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा

साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी गत बुधवार से जारी है। अब तक कांग्रेस नेता के ठिकानों से 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है। अपने सांसद के यहां से इतनी बड़ी रकम सामने आने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर है। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा कि इस रकम से कांग्रेस पार्टी का कोई-लेना देना नहीं है। सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए। वहीं, कांग्रेस पर भाजपा लगातार हमलावर है।

350 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त

ओडिशा के बालांगिर, संबलपुर और टिटलागढ़ में पड़े छापों में 350 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त हुई। झारखंड की राजधानी रांची में साहू के ठिकानों पर भी छापे पड़े हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि साहू के घर से कितनी नकदी और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। गिनती में आयकर विभाग और विभिन्न बैंकों के लगभग 80 लोगों की नौ टीमें शामिल थीं, जो सातों दिन 24 घंटे काम कर रही थीं।

End Of Feed