पश्चिम बंगाल में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप

India-Bangladesh: भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में तीन बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अधिकारी ने बताया है कि महिला कुछ दिन पहले अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर आई थी। पड़ोसी देश में तनाव के बीच बीएसएफ और पुलिस ने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है।

File Photo

Bangladeshi staying illegally in India: दक्षिणी पश्चिम बंगाल से तीन बांग्लादेशियों को बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। नादिया जिले के कल्याणी में शनिवार को संदिग्ध रूप से घूमते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान बांग्लादेश के मदारीपुर निवासी 23-वर्षीय मोहम्मद सोहाग मीर और बारीसाल निवासी 18-वर्षीय प्रणय जयधर के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीर ने कश्मीर घाटी का भी दौरा किया था और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में देखा

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां एनआरएस अस्पताल के निकट एक अन्य बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा, जिसके बाद उसे रोका गया। उन्होंने बताया कि जब उससे पूछताछ की गई तो वह भारत आने के लिए कोई वैध यात्रा दस्तावेज नहीं दिखा सकी। उन्होंने बताया कि महिला कुछ दिन पहले अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर आई थी। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पड़ोसी देश में तनाव के बीच बीएसएफ और पुलिस ने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है।

95 भारतीय मछुआरों को बांग्लादेश ने किया रिहा

भारतीय तटरक्षक बल ने ट्वीट किया, "भारतीय तटरक्षक बल और बांग्लादेश तटरक्षक बल के बीच समन्वित मछुआरों के आपसी आदान-प्रदान में, भारतीय तटरक्षक जहाजों वरद और अमृत कौर ने 95 भारतीय मछुआरों और 06 मछली पकड़ने वाली नौकाओं को वापस लाया और डूबे हुए नाव "कौशिक" से बचाए गए 12 सहित 90 बांग्लादेशी मछुआरों को सौंप दिया।"

End Of Feed