जब एक पायलट के आगे लाचार हुए 3 सांसद और 100 लोग, जानें पूरी कहानी

Air India: मामला एयर इंडिया की फ्लाइट से जुड़ा है। राजकोट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के पायलट ने कह दिया कि उसकी ड्यूटी खत्म हो चुकी है और अब वह विमान नहीं उड़ाएगा। इसके बाद यात्रियों (जिसमें भाजपा के तीन सांसद भी शामिल थे) ने पायलट से बहुत मान-मुनौव्वल की, लेकिन वह नहीं माना।

Air India

एयर इंडिया फ्लाइट

Air India: गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पायलट की जिद के सामने 100 यात्री और भाजपा के तीन सांसद ऐसा लाचार हुए कि उन्हें दूसरी फ्लाइट का इंतजार तक करना पड़ गया। न ही सांसदों का रसूख काम आया और न यात्रियों को कोई हंगामा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला एयर इंडिया की फ्लाइट से जुड़ा है। राजकोट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के पायलट ने कह दिया कि उसकी ड्यूटी खत्म हो चुकी है और अब वह विमान नहीं उड़ाएगा। इसके बाद यात्रियों (जिसमें भाजपा के तीन सांसद भी शामिल थे) ने पायलट से बहुत मान-मुनौव्वल की, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद लोगों को एयरपोर्ट पर दो घंटे तक वैकल्पिक फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा।

रात 8 बजे सवार हुए थे यात्री

जानकारी के मुताबिक, राजकोट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में करीब 100 यात्री सवार हुए थे। इसमें राजकोट के सांसद मोहनभाई कुंडारिया, जामनगर की सांसद पूनम बेन माडम और राज्यसभा सांसद उम्मीदवार केसरी देव सिंह भी शामिल थे। हालांकि, इस दौरान पायलट ने कह दिया कि उसकी शिफ्ट खत्म हो चुकी है और अब वह प्लेन नहीं उड़ा सकता।

प्रबंधन भी दिखा मजबूर

पायलट की जिद के आगे एयरपोर्ट प्रबंधन भी मजबूर नजर आया। इस दौरान सांसदों ने भी पूरी कोशिश की और अपने रसूख का इस्तेमाल किया, लेकिन बाद नहीं बनी। बाद में एयर इंडिया ने खेद जताते हुए कहा कि कॉकपिट क्रू फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट के तहत आ गया था, इसलिए उसे ड्यूटी खत्म करनी पड़ी। बता दें, इस नियम में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता। हालांकि, इसमें प्रबंधन की लापरवाही का मामला भी सामने आया है। दरअसल, आम तौर पर जब किसी पालयट की शिफ्ट खत्म हो रही होती है तो उसके रिलीवर का इंतजाम किया जाता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया।

सांसदों को पकड़नी पड़ी दूसरी फ्लाइट

लंबे इंतजार के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो मजबूर होगा सांसदों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जामनगर की सांसद पूनम बेग माडम ने जामनगर जाकर दिल्ली के लिए उड़ान भरी तो वहीं केशरी देव सिंह ने अहमदाबाद से फ्लाइट ली। वहीं मोहनभाई कुंडारिया ने अपनी यात्रा ही कैंसिल कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited