Bihar Bus Accident: बिहार में गोपालगंज से सुपौल जा रही सुरक्षा बलों की तीन बसें दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर समेत 3 जवानों की मौत

bus accident in bihar: गोपालगंज से सुपौल जा रही सुरक्षा बलों की तीन बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है हादसे में एक बस के ड्राइवर और 2 जवानों की मौत हो गयी।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  1. गोपालगंज से सुपौल जा रही सुरक्षा बलों की तीन बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं
  2. हादसे में एक बस के ड्राइवर और 2 जवानों की मौत हो गयी
  3. तीन बस में 242 महिला व पुरुष जिला बल के जवान चुनाव कराने के लिए सुपौल जा रहे थे

bus accident in bihar: बिहार से इतवार को सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई बताया जा रहा है कि राज्य के

गोपालगंज से सुपौल जा रही सुरक्षा बलों की तीन बसें (Gopalganj to Supaul bus accident) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है हादसे में एक बस के ड्राइवर और 2 जवानों की मौत हो गयी।

इस हादसे में एक दर्जन से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल है, घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास एनएच-27 के पास की है।

End Of Feed