Shopian Encounter : शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के 3 आतंकी मार गिराए

Shopian Encounter : जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ मुहिम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।

Shopian encounter

शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर।

Shopian Encounter : जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ मुहिम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे। इनमें से दो आतंकियों की पहचान शोपियां के लतीफ लोन और अनंतनाग के उमर नजीर के रूप में हुई है। शोपियां के मूंझ मार्ग इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

एडीजीपी कश्मीर ने बीताया कि लतीफ कश्मीरी पंडित पूर्ण कृष्ण भट्ट की हत्या में और उमर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद हुई है।

इससे पहले पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बतायाी कि इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस, सेना एवं सीआरपीएफ के जवानों से तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों से खुद को घिरा पाकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited