Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में फिर नक्सलियों का हुआ एनकाउंटर, मारे गए 3 माओवादी, हथियार बरामद

Chhattisgarh Encounter: इस साल छत्तीसगढ़ में दर्जनों नक्सली मारे जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 192 नक्सलियों को मार गिराया है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ पुलिस का एनकाउंटर (फाइल फोटो- एजेंसी)

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। एक के बाद एक नक्सलियों के साथ एनकाउंटर हो रहे हैं और नक्सली मारे जा रहा है। नक्सलियों के साथ ताजा एनकाउंटर बीजापुर में हुआ है, जहां सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

बीजापुर में नक्सलियों का एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ की यह घटना जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम क्षेत्र के रेखापल्ली- कोमठपल्ली के जंगल की है। सुंदरराज ने बताया कि जिले के क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।

End Of Feed