गुजरात में भारी बारिश का कहर, द्वारका में तीन मंजिला इमारत ढही, महिला और दो बच्चों की मौत

एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

गुजरात में बारिश का कहर

Building Collapses in Dwarka: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के जाम खंभालिया शहर में तीन मंजिला इमारत ढहने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। भारी बारिश के कारण द्वारका जिले के खंभालिया तालुका में एक घर ढह गया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

महिला और दो बच्चियों की मौत

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी बारिश के कारण देवभूमि द्वारका जिले के जाम खंभालिया शहर में तीन मंजिला इमारत ढहने से एक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार की दो बच्चियों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया की मकान जर्जर हालत में था। उसने बताया कि यह हादसा मंगलवार शाम जाम खंभालिया शहर के गगवानी फली इलाके में हुआ।

पांच लोगों को सुरक्षित निकाला

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर लगभग छह घंटे के बचाव अभियान के बाद तीन लोगों के शव बरामद किए गए, जबकि पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। उसने बताया कि भारी बारिश के कारण इमारत ढह गई थी, जिसके बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ़) , पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया और मलबे से शवों को निकाला।

End Of Feed