Kulgam Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कुलगाम में 3 आतंकवादी ढेर, वांछित आतंकी भी मारा गया

Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुलगाम में करीब 40 घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना का कहना है कि आतंकवादियों के साथ यह मुठभेड़ सोमवार रात शुरू हुई थी जो कि गुरुवार सुबह खत्म हुई।

कुलगाम में मारे गए तीन आतंकवादी। -फाइल पिक्चर

Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुलगाम में करीब 40 घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना का कहना है कि आतंकवादियों के साथ यह मुठभेड़ सोमवार रात शुरू हुई थी जो कि गुरुवार सुबह खत्म हुई। सेना ने गुरुवार को का कि कुलगाम के रेडवानी पयीन इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। बयान में कहा गया कि यह मुठभेड़ छह-सात मई की दरम्यानी रात शुरू हुई जो कि 40 घंटे तक चली।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

आतंकियों के छिपने की जगह से काफी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद हुए हैं। उनके नेटवर्क पर सेना का यह एक प्रहार है। सेना ने कहा कि चिनार कोर कश्मी में शांति एवं सद्भाव कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि इसके पहले लश्कर ए तैयबा का वांछित आतंकी बासित डार सहित दो आतंकवादी मंगलवार की मुठभेड़ में मारे गए जबकि तीसरा आतंकी बुधवार को रेडवानी पयीन इलाके में मारा गया।

End Of Feed