तीन साल पहले कुछ ऐसी थी तस्वीर, इस दफा न्यू ईयर पर कहीं ग्रहण ना लगा दे बीएफ.7

Covid New Variants: 2023 के आगाज में अब कुछ दिनों का इंतजार है। लेकिन जिस तरह से कोविड 19 के वैरिएंट बीएफ.7 के संबंध में जानकारी वो परेशान करने वाली है।

Covid New Variants: अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, मू, कप्पा, ओमीक्रान और अब बीएफ.7 चर्चा में है। 2019 के दिसंबर महीने में चीन ने जिस वायरस के संबंध में जानकारी दी उससे दुनिया के देश भयभीत हो गए। कोविड 19 का कहर करीब करीब सभी मुल्कों ने देखा। चालबाज कोरोना समय समय पर अपना रंग और रूप बदलता रहा। कोरोना की काट के लिए तरह तरह के उपाय किए गए। लेकिन कोरोना वायरस इतना घाती निकला कि वो कभी छिप कर कभी सामने आ कर हमला करता था। 2020 के साल को भूल पाना आसान नहीं होगा जब लोग ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे थे। अस्पतालों में बेड की कमी थी, दवाओं की कमी थी, लोग अपनों को कांधा ना दे सके, श्मशान के बाहर लाशों को जलाने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ी। कोरोना से मृत लोगों के शरीर को नदियों में बहा दिया गया। इस तरह के मंजर के बीच एक बार फिर दुनिया पर कोरोना कोहराम मचाने की तैयारी में है। हाल ही में चीन समेत पांच मुल्कों में कोरोना ने तेजी से पांव पसारे तो भारत का चिंतित होना लाजिमी था। वैसे तो देश में बीएफ.7 वैरिएंट के सिर्फ चार केस सामने आए हैं। लेकिन दिल्ली में एक शख्स की मौत के बाद चिंता बढ़ गई है।

संबंधित खबरें

2019 में कोरोना की आहट

संबंधित खबरें

2020 का आगाज जिस तरह से डर के साए में हुआ और उसके दंश को 2021 की शुरुआती 6 महीनों ने जिस तरह से झेला उसे शायद की कोई याद करना चाहेगा। लेकिन क्या उसी तरह के हालात बन रहे हैं। क्या 2023 की सुबह कोरोना की कालिमा से शुरू होगी। या नव वर्ष सभी तरह के आशंकाओं को निर्मूल साबित कर देगा। यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। केंद्र सरकार और अलग अलग राज्य सरकारें लगातार लोगों से अपील कर रही हैं कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें। अगर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाना जरूरी हो तो मास्क के इस्तेमाल से परहेज ना करें। 2020 में भारत ने लॉकडाउन का सामना किया। पीएम मोदी अपनी स्पीच में कहा करते थे कि यह एक ऐसा दुश्मन है जो अपने आप नहीं आता बल्कि बुलाने पर आता है। उनका कहना था कि बचाव ही एक मात्र तरीका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed