तिहाड़ जेल की जिंदगी: कैसे खास बनती है कैदियों की दीवाली? देखें इनसाइड स्टोरी
Tihar Jail Prisoner Lifestyle: जेल में कैदी कैसे अपना जीवन जीते हैं उन्हें कौन-कौन सी सुविधा मिलती है, कैसे जेल में कैदी फैक्टरी में काम करते हैं? दिवाली को लेकर Times Now Navbharat ने भारत की ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ के उन पहलुओं की पड़ताल की, जिसके बारे में आम लोगों को पता नहीं था।
कैसी है तिहाड़ जेल के कैदियों की जिंदगी?
Tihar Jail Ground Report: दिल्ली की तिहाड़ जेल ना सिर्फ भारत की बल्कि साउथ ईस्ट एशिया की सबसे बड़ी जेल हैं और इसी जेल की दिवाली और कैदियों की बनाई गई मिठाईयां भी बेहद मशहूर हैं। भले ही जेल का नाम सुनते ही कुछ लोगों के दिमाग में अपराधी किस्म के लोगों का ख्याल आता होगा, लेकिन आप ये जानकर हैरानी होगी कि तिहाड़ के सख्त जान समझे जाने वाले कैदियों के हाथों के हाथों का नरम स्वाद बड़े-बड़े लोगों के दिल को मोह लेता है। तिहाड़ प्रशासन कई कैदियों को स्किल्ड (skilled) वर्कर बना रहा है, तांकि जेल से छूटने के बाद कैदी भाई अपराध छोड़कर ईमानदारी की कमाई कर सके।
इस जेल का नाम क्यों रखा गया था तिहाड़?
टाइम्स नाउ नवभारत की टीम जमीनी पड़ताल के लिए तिहाड़ जेल कैपंस में पहुंची, जहां तकरीबन 12 हजार कैदी अपनी सजा काट रहे हैं। ये जेल दशकों पुरानी है और इसका खास इतिहास और महत्व है। देश के कई बड़े और शातिर अपराधी तिहाड़ में अपने कर्मों की सजा काट रहे हैं। हमारे मन में एक सवाल आया कि आखिर इस जेल का नाम तिहाड़ ही क्यों पड़ा, थोड़ा सा रिसर्च करने पर पता लगा कि तिहाड़ जेल तो देश के आजाद होने के 10 साल बाद 1957 में बनी थी। ये जेल दिल्ली के तिहाड़ गांव के पास बनाई गई थी। इस गांव के नाम पर ही जेल का नाम तिहाड़ पड़ा। बाद में जेल का विस्तार होता रहा और ये पूरे गांव के इलाके में फैल गई। अब इस जेल के आसपास कोई गांव नहीं है, लेकिन इसका नाम आज भी गांव के नाम पर ही है। इस जेल को तिहाड़ आश्रम के नाम से भी जाना जाता है।
देखें तिहाड़ जेल की ग्राउंड रिपोर्ट
तिहाड़ के मेन कैपंस में 9 जेल हैं और हमने कुछ जेलों में जाकर देखा तो कैदी दिवाली की तैयारी में जोरशोर से जुटे थे, महिला जेल में कही दिये और कैंडल बनाई जा रही थी तो कई महिला कैदी रंगोली बना रही थी। इसके बाद तिहाड़ की बड़ी फैक्टरी के तमाम यूनिट्स का रुख करने का फैसला किया, आपको जानकर हैरानी होगी कि तिहाड़ जेल में एक बेकरी यूनिट भी है, जिसे कैदी ही चलाते हैं। दिवाली की तैयारी तिहाड़ की बेकरी यूनिट में जमकर चल रही थी। कैदी भाई रोज कई टन लट्टठू, पेठा तैयार कर रहे हैं। साथ ही यहां खान-पान की सामग्री जैसे अचार, चिप्स और बिस्किट बनाए जाते हैं। बेकरी के बनाई ब्रेड-बिस्किट और लड्डू, पेठा के स्वाद ने तो हमारा दिल मोह लिया। तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि जेल के बाहर आउटलेट्स में सबसे ज्यादा बिक्री ब्रेड बिस्किट की होती है।
खाने-पीने के आइटम भेजे जाते हैं जेल के बाहर
तिहाड़ जेल के खाने-पीने के आइटम जेल के बाहर भी भेजे जाते हैं। इस बेकरी का नाम TJS यानी तिहाड़ जेल स्पेशल है। इसके बाद हम कारपेंटरी युनिट गए तो कैदियों की कलाकारी देख बस देखते रह गए। इसके अलावा इन यूनिट्स में हैंडलूम, टेक्सटाइल, कपड़े, बैग, शुद्ध सरसों तेल, हस्तनिर्मित सामग्रियां, पेंटीगें, जूट के बैग, हर्बल प्रोडक्ट और कैडल व लाइटों के अलावा बहुत कुछ बनाया जाता है।
बाकी जेलों की तुलना में एडवांस भी है तिहाड़
तिहाड़ को भारत की ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल माना जाता है। ये जेल बाकी जेलों की तुलना में एडवांस भी है। करीब 400 एकड़ क्षेत्र में बनी तिहाड़ जेल को हजारों सीसीटीवी कैमरों की मदद से कवर किया गया है। यहां के चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और टीएसपी की तैनाती रहती है। तिहाड़ जेल को दिल्ली सरकार चलाती है। इस जेल को आश्रम भी कहा जाता है, क्यों कि यहां कैदियों को सही रास्ता दिखाने का भी काम होता है। यहां न केवल कैदियों को सुधारा जाता है बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास जैसे गुणों को विकसित किया जाता है।
किरण बेदी ने इस जेल को बनाया था मॉडल
तिहाड़ जेल को मॉडल जेल बनाने का पहला कदम IPS ऑफिसर किरण बेदी को जाता है, उन्होंने यहां सुधार गृह खोले और कैदियों को सही रास्ता दिखाने की कोशिश की। इसी का नतीजा था कि जेल में बंद कई कैदियों की अच्छी नौकरी लगी और कुछ ने तो जेल के अंदर तैयारी करके UPSC जैसी परीक्षा तक पास कर ली। अब जेल के भीतर कई तरह की ट्रेनिंग भी कराई जाती हैं। तिहाड़ में आज भी कैदियों के हित के लिए तिहाड़ के मौजूदा डीजी संजय बनिवाल कई अच्छे काम करवा रहे हैं और जेल में दिवाली की तैयारी को लेकर भी कई अहम बातें बताई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited