'राजनीति में सिर्फ वही लोग टिक पाएंगे जो...' पीएम मोदी ने बताया हालिया चुनावों में भाजपा को कैसे मिली जीत

'टिकेगा वही जो जमीन से जुड़ा रहेगा...' ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के पहले दिन ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। उन्होंने राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति में केवल वे ही टिकेंगे जो परिणाम देंगे। पीएम मोदी ने सियासत से जुड़ी कई अन्य अहम बातों का जिक्र किया।

Modi on Politics

पीएम मोदी ने राजनीति को लेकर क्या कुछ कहा?

PM Modi on Politics: 'राजनीति में केवल वे ही टिकेंगे जो परिणाम देंगे।' ऐसा पीएम मोदी का कहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आज की राजनीति प्रदर्शन-उन्मुख (Performance-Oriented) हो गई है और लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि केवल वे ही टिकेंगे जो जमीन से जुड़े हैं और परिणाम देंगे। ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के पहले दिन बोलते हुए पीएम मोदी ने कई बड़ी बातें कही।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि समकालीन राजनीति प्रदर्शन और जनता से जुड़ाव की मांग करती है। उन्होंने विभिन्न राज्यों में भाजपा की हालिया जीत को विकसित भारत के लिए लोगों के समर्थन के सबूत के रूप में उजागर किया और नागरिकों के मुद्दों को संवेदनशीलता के साथ संबोधित करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र किया।

'टिकेगा वही जो जमीन से जुड़ा रहेगा'

पीएम मोदी ने कहा, 'टिकेगा वही जो जमीन से जुड़ा रहेगा।' उन्होंने दिल्ली चुनाव के नतीजों का जिक्र किया, जहां भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की और कहा कि नतीजों से पता चलता है कि लोग भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य के प्रति सजग हैं।

चुनावों में जीत का जिक्र करते हुए क्या बोले मोदी?

उन्होंने कहा कि सरकारों को लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और कहा कि पिछले नीति निर्माताओं में संवेदनशीलता और इच्छाशक्ति की कमी थी। मोदी ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में बोल रहे थे। हाल के राज्य चुनावों में जीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'केंद्र में सरकार बनने के बाद, कई राज्यों में भाजपा और एनडीए को लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है।' उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त करने की गति तेज हो गई है और लोगों ने प्रयासों का समर्थन किया है।

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के मुद्दों को संवेदनशीलता के साथ समझा है और उन्हें हल करने के लिए जोश और उत्साह के साथ आवश्यक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने ओडिशा, हरियाणा और दिल्ली में भाजपा और एनडीए को चुना है। 'लोगों ने हमें बड़ी संख्या में समर्थन दिया है। यह इस बात की स्वीकृति है कि देश के लोग विकसित भारत (विकसित राष्ट्र) के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited