होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'राजनीति में सिर्फ वही लोग टिक पाएंगे जो...' पीएम मोदी ने बताया हालिया चुनावों में भाजपा को कैसे मिली जीत

'टिकेगा वही जो जमीन से जुड़ा रहेगा...' ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के पहले दिन ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। उन्होंने राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति में केवल वे ही टिकेंगे जो परिणाम देंगे। पीएम मोदी ने सियासत से जुड़ी कई अन्य अहम बातों का जिक्र किया।

Modi on PoliticsModi on PoliticsModi on Politics

पीएम मोदी ने राजनीति को लेकर क्या कुछ कहा?

PM Modi on Politics: 'राजनीति में केवल वे ही टिकेंगे जो परिणाम देंगे।' ऐसा पीएम मोदी का कहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आज की राजनीति प्रदर्शन-उन्मुख (Performance-Oriented) हो गई है और लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि केवल वे ही टिकेंगे जो जमीन से जुड़े हैं और परिणाम देंगे। ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के पहले दिन बोलते हुए पीएम मोदी ने कई बड़ी बातें कही।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि समकालीन राजनीति प्रदर्शन और जनता से जुड़ाव की मांग करती है। उन्होंने विभिन्न राज्यों में भाजपा की हालिया जीत को विकसित भारत के लिए लोगों के समर्थन के सबूत के रूप में उजागर किया और नागरिकों के मुद्दों को संवेदनशीलता के साथ संबोधित करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र किया।

'टिकेगा वही जो जमीन से जुड़ा रहेगा'

पीएम मोदी ने कहा, 'टिकेगा वही जो जमीन से जुड़ा रहेगा।' उन्होंने दिल्ली चुनाव के नतीजों का जिक्र किया, जहां भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की और कहा कि नतीजों से पता चलता है कि लोग भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य के प्रति सजग हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज