TIME100 AI Influential Personalities: TIME की AI 2024 लिस्ट में तीन भारतीयों को मिली जगह, IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव से लेकर ये नाम शामिल

TIME100 AI Influential Personalities: टाइम मैगजीन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाले लोगों के नाम शामिल किए हैं। इस लिस्ट में तीन भारतीयों केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और इंफोसिस के सह-संस्थापक और EkStep के चेयरमैन नंदन नीलेकणी का नाम शामिल है।

टाइम मैगजीन ने AI के क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की।

TIME100 AI Influential Personalities: TIME मैगजीन ने साल 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जगत के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाले लोगों के नाम शामिल किए हैं। इस लिस्ट में तीन भारतीयों के नाम भी शामिल हैं। TIME की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और इंफोसिस के सह-संस्थापक और EkStep के चेयरमैन नंदन नीलेकणी का नाम शामिल है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में भारत के प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए सूची में शामिल किया गया है। तो वहीं, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कूपर का नाम कोर्ट में अनधिकृत एआई उपयोग पर एक ऐतिहासिक जीत के कारण इस सूची में शामिल किया गया है। वहीं, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन को एआई तकनीक के व्यावहारिक अनुप्रयोग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिस्ट में जगह मिली है। तीनों भारतीयों को 'शेपर्स' श्रेणी में शामिल किया गया है।

अश्विनी वैष्णव

टाइम मैगजीन ने अश्विनी वैष्णव का नाम शामिल करते हुए कहा, उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टाइम ने कहा, भारत ने जुलाई में ग्लोबल इंडियाएआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी की, जिसमें 2,000 से अधिक एआई विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस शिखर सम्मेलन में वैष्णव ने AI प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसमें लिखा गया कि भारत सरकार ने अपने एआई क्षेत्र का समर्थन करने के लिए 1.2 बिलियन डॉलर से अधिक का आवंटन भी किया है। इसमें कहा गया है कि अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में भारत अगले 5 सालों में सेमीकंडक्टर मैन्युफैचरिंग करने वाले टॉप 5 देशों में शामिल होने की उम्मीद रखता है। ये मॉर्डन AI सिस्टम के लिए जरूरी कंपोनेंट है और भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है।
End Of Feed