Bennett University Convocation 2024: बेनेट यूनिवर्सिटी का 6वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आज, 1219 छात्रों को मिलेगी डिग्री

बेनेट यूनिवर्सिटी आज अपना 6वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। इस दौरान टाइम्स ग्रुप के एमडी और बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर विनीत जैन 1219 छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे।

बेनेट यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह 2024: 6वें दीक्षांत समारोह में 1219 छात्रों को मिलेगी डिग्री

Bennett University Convocation 2024: ग्रेटर नोएडा स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी आज 7 दिसंबर 2024 को अपना 6वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। दीक्षांत समारोह दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इस दौरान द टाइम्स ग्रुप के एमडी और बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर विनीत जैन 1219 छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह बेनेट विश्वविद्यालय परिसर के द कन्वोकेशन एरिना में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक और नाज़ारा टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और सीईओ नितीश मित्तरसैन को मानद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

1219 छात्र होंगे स्नातक

बेनेट यूनिवर्सिटी के 6वें दीक्षांत समारोह में 1219 छात्रों को स्नातक डिग्री प्रदान की जाएगी। छात्रों को इस इस दौरान चांसलर गोल्ड व सिल्वर मेडल के अलावा वाइस चांसलर गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed