ComScore पर 100 मिलियन के पार पहुंचा टाइम्स नेटवर्क, 6 महीने में 168 फीसद की ग्रोथ

टाइम्स नेटवर्क ने अपने सभी प्लेटफॉर्म के साथ कॉमस्कोर पर 100 मिलियन से ज्यादा का यूजर्स का आंकड़ा छू लिया है। फरवरी 2024 से अगस्त के बीच टाइम्स नेटवर्क ने अपने यूजर्स में 168 फीसद की ग्रोथ दर्ज की, जबकि डिजिटल पब्लिशंग इंडस्ट्री की औसत ग्रोथ सिर्फ 4 फीसद है।

टाइम्स नेटवर्क 100 मिलियन के पार

मुंबई : टाइम्स नेटवर्क लगातार आगे बढ़ रहा है। टाइम्स नेटवर्क पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है और इस भरोसे के साथ टाइम्स नेटवर्क लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है। टाइम्स नेटवर्क देश के सबसे बड़े डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स में से एक है। लोगों के भरोसे के साथ टाइम्स नेटवर्क ने अपने सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के साथ 104 मिलियन मंथली यूनीक यूजर्स का आंकड़ा छू लिया है। कॉमस्कोर अगस्त 2024 में टाइम्स नेटवर्क ने यह उपलब्धि हासिल की।
टाइम्स नेटवर्क पर इनोवेटिव कॉन्टेंट परोसा जाता है और हमारी हमेशा से डिजिटल फर्स्ट की पॉलिसी भी रही है। यानी जैसे ही कोई न्यूज आती है, हम सबसे पहले उसे अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स तक पहुंचाते हैं। टाइम्स नेटवर्क ने NDTV (99 मिलियन यूनीक यूजर्स), ABP नेटवर्क (89 मिलियन यूनीक यूजर्स), जागरण (86 मिलियन यूनीक यूजर्स) और इंडियन एक्सप्रेस (77 मिलियन यूनीक यूजर्स) जैसे लेगेसी डिजिटल प्लेयर्स को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है।
टाइम्स नेटवर्क डिजिटल ने फरवरी 2024 से अगस्त 2024 के बीच शानदार 168 फीसद की ग्रोथ दिखाई है। जबकि डिजिटल पब्लिशर्स इंडस्ट्री ने औसतन 4 फीसद की ग्रोथ दिखाई है। टाइम्स नेटवर्क के यूजर्स ग्रोथ में यह बढ़ोतरी हिंदी और अग्रेजी न्यूज, इंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल ब्रांड्स में देखने को मिली है। जिन्हें यूजर्स TimesNow.in, ETNow.in, TimesNowNavbharat.in, Zoomtv.com and Digit.in नामों से जानते हैं।
End Of Feed