महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा, UP के उप चुनाव पर टाइम्स नेटवर्क की खास तैयारी, देखने को मिलेंगे एक से बढ़कर एक शो

Times Network Exclusive Election Programming : टाइम्स नेटवर्क के नामी-गिरामी न्यूज चैनलों टाइम्स नाउ, टाइम्स नाउ नवभारत, ईटी नाउ और ईटी नाउ स्वदेश ने हमेशा की तरह इस बार भी चुनावी कवरेज की मेगा तैयारी की है। महाराष्ट्र, झारखंड के विधानसभा और उत्तर प्रदेश के उपचुनावों पर ये चैनल व्यापक कवरेज करते नजर आएंगे।

चुनावी कवरेज पर टाइम्स नेटवर्क की बड़ी तैयारी।

मुंबई, नवंबर 08, 2024 : टाइम्स नेटवर्क के नामी-गिरामी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ, टाइम्स नाउ नवभारत, ईटी नाउ और ईटी नाउ स्वदेश ने हमेशा की तरह इस बार भी चुनावी कवरेज की मेगा तैयारी की है। महाराष्ट्र, झारखंड के विधानसभा और उत्तर प्रदेश के उपचुनावों पर ये चैनल व्यापक कवरेज करते नजर आएंगे। चैनलों पर बड़े चुनावी कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। दर्शकों को चुनाव से जुड़ी एक्सक्लूसिव कवरेज, लोगों की भागीदारी बढ़ाने वाले कार्यक्रम, ग्राउंड से रिपोर्ट, गहराई से विश्लेषण और लाइव कवरेज देखने को मिलेंगे। ये सारे चुनावी कार्यक्रम और शोज दर्शकों को एक समग्र न्यूज अनुभव को बढ़ाने वाले होंगे।

'मैंडेट 2024' के तहत टाइम्स नाउ अपने 'इंडियाज इलेक्शन न्यूज हेडक्वार्टर्स' से ये कार्यक्रम पेश करेगा

एक्सेस : इस कार्यक्रम में चैनल महाराष्ट्र के उम्मीदवारों की पर्दे के पीछे की कहानियां लेकर आएगा। चुनावी रेस में पूरी तरह जुट चुके इन उम्मीदवारों का एक पूरा दिन कैसे गुजरता है और उनकी दिनचर्या क्या होती है, इस पर केंद्रित एक पूरा शो प्रत्येक शनिवार शाम 3 बजकर 30 मिनट पर दिखाया जाएगा। इस चुनावी लड़ाई में उम्मीदवार के सामने क्या चुनौतियां हैं और इससे निपटने के लिए उसने क्या रणनीति बनाई है, कार्यक्रम में इसकी खास झलकियां देखने को मिलेंगी।

इलेक्शन यात्रा : यह कार्यक्रम महाराष्ट्र के सियासी नब्ज को दिखाने और बताने वाला होगा। इस शोज में लाइव कार्यक्रम, ठाणे, कोंकण, मुंबई, पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और मध्य मालेगांव से ग्राउंड रिपोर्ट पेश की जाएगी। चैनल पर इसे प्रत्येक दिन शाम पांच बजकर 30 मिनट पर देखा जा सकेगा। इसमें अहम मुद्दों का विश्लेषण, मौजूदा सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड का आंकलन और राज्य भर में वोटरों की क्या उम्मीदें हैं, उन पर चर्चा होगी।

End Of Feed