Times Now Amazing Indians Awards 2023: कहानी स्लम एरिया के वंचित बच्चों को नई पहचान दिलाने वाली निशा मालावत की
Times Now Amazing Indians Awards 2023: अभिलाषा फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष निशा मालावत एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। निशा मालावत पिछले 20 वर्षों से स्लम एरिया के वंचित और अनाथ बच्चों के साथ-साथ महिलाओं के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रही हैं।
अभिलाषा फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष निशा मालावत को मिला टाइम्स नाउ अमेजिंग इंडियंस अवार्ड्स
Times Now Amazing Indians Awards 2023: टाइम्स नाउ अमेजिंग इंडियंस अवार्ड्स 2023 के Slum Care सेक्शन का अवॉर्ड निशा मालावत को दिया गया है। निशा मलावात स्लम एरिया में काम करके कई वंचित बच्चों की जिंदगी संवार चुकी हैं। बच्चों और महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली निशा मालावत ने कोरोना के दौर में बच्चों को शिक्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे।
कौन हैं निशा मालावत
अभिलाषा फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष निशा मालावत एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। निशा मालावत पिछले 20 वर्षों से स्लम एरिया के वंचित और अनाथ बच्चों के साथ-साथ महिलाओं के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रही हैं। इसके साथ ही निशा बच्चों और महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चला रही हैं। अपनी मेहनत और सोच से निशा अभिलाषा फाउंडेशन को अविश्वसनीय ऊंचाइयों तक पहुंचा चुकी हैं।
अभिलाषा फाउंडेशन
अभिलाषा फाउंडेशन का उद्देश्य- वंचित बच्चों को उनकी क्षमता पहचानकर, उन्हें शिक्षित करके मुख्यधारा में शामिल करना। इसके पोर्टेबल कक्षाओं का विकास किया है, जिससे वंचित बच्चों को उचित शिक्षा दी जा सके।
मिलती रही सफलता
अभिलाषा फाउंडेशन के जरिए निशा मालावत लगातार बच्चों को शिक्षित और कामयाब बनाती रही हैं। पिछले कई सालों के दौरान इस संस्था ने सैकड़ों बच्चों को न केवल शिक्षित करने का काम किया है, बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाया है। कोरोना के दौर में जब बच्चों के स्कूल बंद हो गए, कक्षाएं ऑनलाइन हो गईं तो इसने बच्चों को टेक्नोलॉजी के जरिए जोड़े रखा, उन्हें शिक्षित बनाते रहा। अभिलाषा फाउंडेशन पोर्टेबल क्लास के जरिए 12,790 बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान कर चुका है। अभी भी यह मिशन जारी है। लगभग 2250 छात्रों को ड्रेस और किताबें वितरित की हैं। 1000 टैब बांटे हैं। महाराष्ट्र में डिजिटल पोर्टेबल कक्षाओं में 1000 पोषण किट वितरित किए। स्लम इलाकों के सभी शैक्षणिक केन्द्रों में पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चलाये गये अभियान से 32,425 बच्चे एवं समुदाय लाभान्वित हो चुके हैं। कोरोना महामारी के दौरान, गरीब बच्चों को पढ़ाई में कठिनाई न हो इसके लिए उन्हें टैबलेट दिए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर Live 13 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: झारखंड में पहले चरण का मतदान आज, झारखंड हाईकोर्ट ने धोनी को जारी किया नोटिस ; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
तालिबान ने इकरामुद्दीन कामिल को मुंबई में कार्यवाहक वाणिज्यदूत नियुक्त किया, पहली बार हुआ ऐसा
बुधवार को बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देंगे 12100 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, दरभंगा एम्स की रखेंगे आधारशिला
आगरा की अदालत ने किसानों, गांधी पर टिप्पणी के लिए कंगना रनौत को जारी किया नोटिस
सलमान को धमकी भरे संदेश भेजने का आरोपी 24 वर्षीय शख्स गिरफ्तार, मुंबई पुलिस का एक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited