Times Now Amazing Indians Awards 2023: कहानी स्लम एरिया के वंचित बच्चों को नई पहचान दिलाने वाली निशा मालावत की

Times Now Amazing Indians Awards 2023: अभिलाषा फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष निशा मालावत एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। निशा मालावत पिछले 20 वर्षों से स्लम एरिया के वंचित और अनाथ बच्चों के साथ-साथ महिलाओं के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रही हैं।

अभिलाषा फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष निशा मालावत को मिला टाइम्स नाउ अमेजिंग इंडियंस अवार्ड्स

Times Now Amazing Indians Awards 2023: टाइम्स नाउ अमेजिंग इंडियंस अवार्ड्स 2023 के Slum Care सेक्शन का अवॉर्ड निशा मालावत को दिया गया है। निशा मलावात स्लम एरिया में काम करके कई वंचित बच्चों की जिंदगी संवार चुकी हैं। बच्चों और महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली निशा मालावत ने कोरोना के दौर में बच्चों को शिक्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे।

कौन हैं निशा मालावत

अभिलाषा फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष निशा मालावत एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। निशा मालावत पिछले 20 वर्षों से स्लम एरिया के वंचित और अनाथ बच्चों के साथ-साथ महिलाओं के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रही हैं। इसके साथ ही निशा बच्चों और महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चला रही हैं। अपनी मेहनत और सोच से निशा अभिलाषा फाउंडेशन को अविश्वसनीय ऊंचाइयों तक पहुंचा चुकी हैं।

अभिलाषा फाउंडेशन

अभिलाषा फाउंडेशन का उद्देश्य- वंचित बच्चों को उनकी क्षमता पहचानकर, उन्हें शिक्षित करके मुख्यधारा में शामिल करना। इसके पोर्टेबल कक्षाओं का विकास किया है, जिससे वंचित बच्चों को उचित शिक्षा दी जा सके।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed