Amazing Indians Awards 2023: 'हिंदुस्तान अकेला नहीं चलता, यहां सब साथ चलते हैं', टाइम्स नाउ के मंच पर बोलीं स्मृति ईरानी

Times Now Amazing Indians Awards 2023: टाइम्स नाउ अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नए भारत और भारत की एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैं टाइम्स नाउ टीम को सैल्यूट करती हूं, इस जूरी के लिए जो इस बात का संकेत देती है कि इंडिया कितना अमेजिंग हो सकता है।

स्मृति ईरानी बोलीं- भारत अकेला नहीं, सबके साथ चलता है।

Amazing Indians Awards 2023: टाइम्स नाउ के मंच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज इस मंच पर मैं खड़ी होकर गौरवांवित महसूस कर रही हूं। उन्होंने मंजूनाथ निंगप्पा पुजारी की सराहना की। अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड के तहत उन आम लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी इच्छा शक्ति से विपरीत परिस्थितियों में लोगों को नई दिशा दी है।

स्मृति ईरानी बोलीं, 'भारत अकेला नहीं, सबके साथ चलता है'

स्मृति ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि 'प्रसून जी ने अपने शायराना अंदाज में कहा कि नए पथ, नए मुकाम तलाशे जा रहे हैं। मुझे लगता है आज इसरो का जिस प्रकार से सम्मान हुआ वो इस बात का संकेत हैं कि संकल्प भी है, मंजिल भी हम ढूंढ चुके हैं, पथ भी प्रदर्शित हो चुका है, फर्क ये है कि हिंदुस्तान इन पथों पर अकेला नहीं चलता, सब साथ चलते हैं।' स्मृति ईरानी ने इस मौके पर भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे की भी उनके कार्यों के लिए सराहना की।

टाइम्स नाउ की टीम को स्मृति ईरानी ने किया सैल्यूट

उन्होंने कहा कि 'मैं टाइम्स नाउ टीम को सैल्यूट करती हूं, इस जूरी के लिए जो इस बात का संकेत देती है कि इंडिया कितना अमेजिंग हो सकता है। उन्होंने कहा कि मेरी ओर से टाइम्स नाउ की सराहना करती हूं कि उनके पास ज्यूरी में रंगराजन जी और आनंद कुमार शामिल हैं। द मैन ऑफ राकेट और साइंस दोनों जूरी में एकसाथ हैं। आज इस मंच पर मैं खड़ी होकर गौरवांवित महसूस कर रही हूं।'

End Of Feed