Amazing Indians Awards 2023: टाइम्स नेटवर्क के MD एवं सीईओ MK आनंद बोले-गुमनाम नायकों को सामने लाने का प्रयास है 'अमेजिंग इंडियंस'

Amazing Indians Awards 2023 : हर साल की तरह टाइम्स ग्रुप इस साल भी समाज में बदलाव लाने वाले लोगों को सम्मानित किया है। अलग-अलग 12 क्षेत्रों में असाधारण काम करने वाले लोगों को यह अवॉर्ड मिला है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टाइम्स नेटवर्क के एमडी एवं सीईओ एमके आनंद ने कहा कि 'अमेजिंग इंडिया' समाज में बदलाव के लिए शानदार काम कर रहे गुमनाम नायकों को सामने लाने का एक प्रयास है।

'अमेजिंग इंडियंस' कार्यक्रम में टाइम्स नेटवर्क के एमडी एवं सीईओ एमके आनंद।

Amazing Indians Awards 2023 : सामाजिक बदलाव लाने का जिम्मा उठाने वाले नायकों को टाइम्स ग्रुप ने एक बार फिर सम्मानित किया है। समाज के ये नायक आज सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। साथ ही समाज में इनके योगदान एवं पहचान को सराहे जाने की जरूरत भी है। अपनी इस सामाजिक जिम्मेदारी को टाइम्स ग्रुप हमेशा से निभाता आया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टाइम्स नेटवर्क के एमडी एवं सीईओ एमके आनंद ने कहा कि 'अमेजिंग इंडिया' समाज में बदलाव के लिए शानदार काम कर रहे गुमनाम नायकों को सामने लाने का एक प्रयास है।

आनंद ने आगे कहा कि 'अमेजिंग इंडिया' समाज में बदलाव के लिए शानदार काम कर रहे गुमनाम नायकों को सामने लाने का एक प्रयास है। समाज के प्रति असाधारण करुणा एवं चेतना रखने वाले इन साधारण मनुष्यों-व्यक्तियों के बारे में केवल देशावासियों को ही नहीं बल्कि दुनिया में बसे हर भारतीयों को जानना चाहिए। ये वही लोग हैं जो विकास, समावेशिता, अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहे हैं। ये एक ऐसे आधार का निर्माण कर रहे हैं जिस पर हम ऐसे भारत का निर्माण करेंगे जो न सिर्फ भारतीयों के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए गर्व का विषय होगा।

12 क्षेत्रों में असाधारण काम करने वालों को सम्मान

हर साल की तरह टाइम्स ग्रुप इस साल भी समाज में बदलाव लाने वाले लोगों को सम्मानित किया है। अलग-अलग 12 क्षेत्रों में असाधारण काम करने वाले लोगों को यह अवॉर्ड मिला है। कृषि, पशु कल्याण, शिक्षा, पर्यावरण और जलवायु, खाद्य प्रबंधन और पोषण, बालिका और महिला अधिकार सशक्तिकरण, स्वास्थ्य , चिकित्सा और क्लीनिकल असिस्टेंट, ग्रामीण विकास, स्वच्छता और जल, मलिन बस्ती देखभाल, शेल्टर मैनेजमेंट और बेहतरी के लिए तकनीकी क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों को यह प्रषिष्ठित सम्मान मिला है।

End Of Feed