पंजाब पुलिस बताए कहां है एफआईआर की कॉपी, नाविका कुमार बोलीं सच ही हमारा धर्म, लड़ते रहेंगे

Operation Sheesh Mahal: टाइम्स नाऊ नवभारत की चीफ एडिटर नाविका कुमार ने इसको लेकर पंजाब पुलिस और आम आदमी पार्टी की सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, हमारे वकील खड़े हैं, लेकिन अभी तक पंजाब पुलिस की ओर से एफआईआर कॉपी नहीं दी गई है।

Operation Sheesh Mahal: टाइम्स नाऊ नवभारत के ऑपरेशन शीश महल को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से डरी हुई है। पार्टी की ओर से टीवी चैनल के रिपोर्टों पर कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है। दरअसल, टाइम्स नाऊ नव भारत की रिपोर्टर भावना किशोर की गिरफ्तारी जिस तरह से हुई है, वह पूरी तरह से असंवैधानिक है।

पंजाब पुलिस ने अभी तक तक भावना किशोर की गिरफ्तारी की न तो वजह बताई है और न ही एफआईआर कॉपी दी गई है। शनिवार को टाइम्स नाऊ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने इसको लेकर पंजाब पुलिस और आम आदमी पार्टी की सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, हमारे वकील खड़े हैं, लेकिन अभी तक पंजाब पुलिस की ओर से एफआईआर कॉपी नहीं दी गई है। नाविका कुमार ने कहा, हमें एक प्रेस रिलीज से पता चला है कि उन पर क्या धाराएं लगाई गई हैं।

रुकेगा नहीं ऑपरेशन शीश महलइस दौरान नाविका कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, हमारे रिपोर्टरों पर इस तरह की कार्रवाई से ऑपरेशन शीश महल की कवरेज रुकने वाली नहीं है। वह हमारे रिपोर्टरों को डरा और धमकाकर इसकी कवरेज को रोक नहीं सकते।

End Of Feed