3 जून 2023 से "टाइम्स नाउ नवभारत - देखेगा नवभारत, जीतेगा भारत" प्रतियोगिता का फिर से हो रहा आगाज; ये है नियम और शर्तें

ये नियम, शर्तें और दिशानिर्देश ('टर्म्स') बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड ("बीसीसीएल") की ओर से अपने हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत (इसे 'चैनल' के रूप में संदर्भित किया जाएगा) के लिए आयोजित और संचालित प्रतियोगिता पर लागू और शासित हैं।

टाइम्स नाउ नवभारत - देखेगा नवभारत, जीतेगा भारत

टाइम्स नाउ नवभारत की “टाइम्स नाउ नवभारत - देखेगा नवभारत, जीतेगा भारत” प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आप निम्नलिखित शर्तों को पढ़ने, समझने और स्वीकार करने के लिए सहमत हैं:

ये नियम, शर्तें और दिशानिर्देश ('टर्म्स') बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड ("बीसीसीएल") की ओर से अपने हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत (इसे 'चैनल' के रूप में संदर्भित किया जाएगा) के लिए आयोजित और संचालित प्रतियोगिता पर लागू और शासित हैं। आप इस दस्तावेज़/पोस्ट/वेबसाइट/प्रतियोगिता में भाग लेकर ('आप/'प्रतिभागी/प्रतिभागी') इन शर्तों का पालन करने और बाध्य होने के लिए सहमत हैं। बीसीसीएल बिना किसी पूर्व सूचना के इन शर्तों को संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। ऐसे में आपको यह सलाह दी जाती है कि आप नियमित रूप से इन शर्तों की समीक्षा (पढ़ें और समझें) करें। अगर आप किसी भी नियम और उसमें किए गए किसी भी संशोधन से असहमत हैं तब आपको इस साइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और/या प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। यहां भागीदारी स्वैच्छिक और वैकल्पिक है।

  1. भारत में रहने वाले हिंदुस्तानी नागरिक ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए कम से कम 18 साल की उम्र या उससे बड़ा होना जरूरी है।
  2. बीसीसीएल, उसकी सहायक कंपनियों, साझेदार, जुड़ी हुई फर्म्स, डिस्ट्रिब्यूटर, विज्ञापन, फुलफिलमेंट और प्रमोशन एजेंसियों व बाकी दूसरी कंपनियों या फिर प्रतियोगिता से जुड़ी हुई ईकाइयों के कर्मचारी, निदेशक या अफसर (परिवार के सदस्यों या घर के सदस्यों सहित) इसमें हिस्सा लेने के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।
  3. यह प्रतियोगिता तीन जून 2023 से 18 जुलाई 2023 तक सुबह साज बजे से मध्य रात्रि 12 बजे (‘कॉन्टेस्ट पीरियड’) तक चलेगी।
  4. प्रतिभागियों को अपने नाम, स्थायी पता, पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन), फोन नंबर, उम्र और बीसीसीएल की ओर से मांगी जाने वाली अन्य जानाकारी से जुड़े सारे डिटेल्स देने पड़ेंगे। विजेताओं (ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए घोषित होगा) को इनाम तभी दिया जाएगा, तब वे सारी जरूरी डिटेल्स और दस्तावेज मुहैया कराएंगे। अगर इस दौरान कोई जानकारी अधूरी, गलत या भ्रामक पाई गई, तब प्रतिभागियों को अयोग्य भी घोषित (ऑटोमैटिक डिस्क्वालिफिकेशन) किया जा सकता है। प्रतिभागी की ओर से दी जाने वाली निजी जानकारी को बीसीसीएल कॉन्टेस्ट पूरा होने तक सहेज कर रखेगा।
  5. प्रतियोगिता में भाग लेकर हिस्सा लेने वाले व्यक्ति इस बात की वारंटी लेते हैं कि उनकी ओर से मुहैया कराई गई सारी जानकारी सही, सटीक और पूरी है। साथ ही वे ऐसी जानकारी देने के लिए अधिकृत हैं और बीसीसीएल और/या उसकी सहयोगी कंपनियों की ओर से इस तरह की जानकारी के इस्तेमाल को सहमति देते हैं।
  6. प्रतिभागी बीसीसीएल को संपादकीय, विज्ञापन, प्रचार, विपणन और/या अन्य उद्देश्यों के लिए और किसी भी मीडिया में प्रतिभागी और/या विजेता का नाम, तस्वीर और/या फोटोग्राफ दुनिया में कहीं (सिवाय जहां कानून की ओर से यह निषिद्ध है) भी प्रकाशित और प्रसारित करने का अधिकार देते हैं। कंपनी को इसके लिए हिस्सा लेने वाले की किसी प्रकार की अनुमति, सहमति या विचार के किसी भी रूप में जरूरत नहीं होगी
7. कैसे ले हिस्सा
End Of Feed