यूट्यूब पर जारी है टाइम्स नाउ नवभारत का दबदबा, सितंबर-अक्टूबर महीने में 1.3 अरब वीडियो व्यूज के साथ शीर्ष पर रहा कायम
टाइम्स नाउ नवभारत ने सितंबर और अक्टूबर महीने में यूट्यूब बर क्रमश: 570 मिलियन और 811 मिलियन वीडियो व्यूज अपने नाम करते हुए कुल 1.3 अरब वीडियो व्यूज हासिल किए। चैनल की इस बेजोड़ कामयाबी ने न्यूज के क्षेत्र के कई नामी डिजिटल खिलाड़ियों की विरासत बदल दी है।
यूट्यूब पर जारी है टाइम्स नाउ नवभारत का दबदबा।
Mumbai, November 14, 2024: भारत का प्रमुख हिंदी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत का यूट्यूब पर दबदबा पहले की तरह कायम है। यूट्यूब पर अपनी उपस्थिति और मजबूत करते हुए चैनल ने व्यूज के मामले में नई मिसाल पेश की है। चैनल ने सितंबर और अक्टूबर महीने में क्रमश: 570 मिलियन और 811 मिलियन वीडियो व्यूज अपने नाम करते हुए कुल 1.3 अरब वीडियो व्यूज हासिल किए। चैनल की इस बेजोड़ कामयाबी ने न्यूज के क्षेत्र के कई नामी डिजिटल खिलाड़ियों की विरासत बदल दी है। यूट्यूब डैशबोर्ड के मुताबिक चैनल ने इन दो महीनों में कुल 43.1 मिलियन घंटे का वाच टाइम भी पूरा किया जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
अगस्त 2023 में पांच मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स बनाए
यह कामयाबी बताती है कि यूट्यूब पर टाइम्स नाउ नवभारत दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। चैनल का यह बेजोड़ प्रदर्शन न्यूज़ की गहराई से कवरेज, एक्सक्लूसिव डिजिटल कंटेंट और अलग-अलग रुचि वाले दिलचस्प कार्यक्रमों की बदौलत हुआ है।अपनी शुरुआत के बाद से ही चैनल लगातार आगे बढ़ता आया है। आगे बढ़ने के इस क्रम में चैनल ने न्यूज के क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान बनाई। सफलता की ऊंचाइयों पर चढ़ते हुए चैनल ने अगस्त 2023 में पांच मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स अपने नाम किए।
14 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर्स
प्लेबोर्ड/सोशलब्लेड के मुताबिक इसके बाद से चैनल ने प्रत्येक 45 दिनों में एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स सफलतापूर्वक अपने साथ जोड़े। अपने व्यूअर्स के साथ लगातार करीबी रिश्ता बनाते हुए चैनल 8 नवंबर 2024 तक 14 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर्स के आंकड़े को पार कर चुका है। इस सफलता के साथ डिजिटल न्यूज इंडस्ट्री में अपनी स्थिति काफी मजबूत करते हुए चैनल ने ऑडिएंस के इंगेजमेंट एवं रीच को लेकर एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। खास बात है कि अभी के 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स को चैनल ने बीते 30 दिनों में अपने साथ जोड़ा है।
अपने ऑडिएंस के साथ बनाया खास रिश्ता
टाइम्स नाउ नवभारत अपने एडवरटाइजिंग पार्टनर्स को एक प्रभावशाली इंगेंजमेंट देने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने इस वादे पर कायम रहते हुए चैनल अलग-अलग रुचि वाले ऑडिएंस जो कि विश्वसनीय एवं नए कंटेंट को पसंद करते हैं, उन तक पहुंच देता है। चैनल अपने ऑडिएंस डिलिवरी के प्लेटफॉर्म को और आगे बढ़ाते हुए, शानदार व्यूअर इंगेजमेंट एवं ज्यादा से ज्यादा टार्गेटेड रीच के साथ अपनी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited