Times Now Navbharat ने छुआ एक और मील का पत्थरः BARC रैकिंग में हासिल किया पांचवां पायदान

Times Now Navbharat Latest News in Hindi: आपका प्रिय हिंदी न्यूज चैनल "टाइम्स नाऊ नवभारत" हिंदी टेलीविजन न्यूज में 'ब्रेकिंग न्यूज सेंटर' के रूप में खुद को मजबूती से स्थापित कर चुका है। यह अपने नए कॉन्टेंट फॉर्मैट्स, पत्रकारिता की विशिष्ट और साहसिक शैली के साथ हर बड़ी खबर पर व्यापक अंतर्दृष्टि के लिए जाना जाता है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Times Now Navbharat Latest News in Hindi: "टाइम्स नाऊ नवभारत" का हिंदी टेलीविजन न्यूज में जलवा देखने को मिला है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके प्रिय हिंदी न्यूज चैनल ने एक और मील के पत्थर को छुआ है। सबसे तेजी से बढ़ते और उभरते हुए इस चैनल ने हिंदी न्यूज फॉर्मेट में अहम प्रतिद्वंदियों को महत्वपूर्ण अंतर से पछाड़ते हुए टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। अपनी कॉन्टेंट लीडरशिप और इसी जॉनर में अपनी बढ़ती लोकप्रियता के बीच टाइम्स नाऊ नवभारत ने साल 2023 के 32-35वें हफ्ते के चार हफ्तों के डेटा में 11.5% और 31.2 मिनट टाइम स्पेंट व्यूइंग (टीएसवी) की प्रभावशाली बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है।
विशिष्ट न्यूज शो फॉर्मैट्स के जरिए चैनल के प्रमुख शो (मसलन 'न्यूज की पाठशाला' और 'सवाल पब्लिक का') ने टीएसवी के मामले में बाकी प्रमुख चैनलों के प्राइम टाइम शोज़ को प्रतिद्वंद्वी बनाया है, जिससे प्राइमटाइम सेगमेंट में "टाइम्स नाऊ नवभारत" का प्रभाव और बढ़ गया है।
टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और "टाइम्स नाऊ" व "टाइम्स नाऊ नवभारत" की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार ने कहा, "यह अविश्वसनीय मील का पत्थर है। हमें टाइम्स नाऊ नवभारत की आशाजनक ग्रोथ और दर्शकों के साथ मजबूत जुड़ाव को देखकर बेहद गर्व है।"
End Of Feed