Operation Paap: Times Now नवभारत पर चौंकाने वाला खुलासा, AAP विधायक और गैंगस्टर के बीच सामने आया वसूली कांड

Operation Paap: Times Now नवभारत ने 'ऑपरेशन पाप' के जरिए नेताओं और गैंग्स्टर के बीच साठगांठ का खुलासा किया है। Times Now नवभारत को एक ऑडियो क्लिप हाथ लगी है। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत हो रही है।

Operation Paap: ऑपरेशन शीशमहल की अपार सफलता के बाद Times Now नवभारत ने दिल्ली की सियासत को हिला देने वाला खुलासा किया है। Times Now नवभारत ने 'ऑपरेशन पाप' के जरिए नेताओं और गैंग्स्टर के बीच साठगांठ का खुलासा किया है। Times Now नवभारत को एक ऑडियो क्लिप हाथ लगी है। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत हो रही है।

इस ऑडियो में दिल्ली के उत्तम नगर में दो कारोबारियों से रंगदारी को लेकर बातचीत हो रही है। दावा किया जा रहा है कि नरेश बालियान गैंग्स्टर कपिल सांगवान को कारोबारियों का नंबर देता था और उनसे रंगदारी वसूल करवाता था। बाद में वसूली की रकम की हिस्सेदारी तय होती थी। दोनों के बीच 70 और 30 के रेशिया में वसूली की रकम बांटी जाती थी।

क्या है ऑडियो में?

Times Now नवभारत को मिले ऑडियो में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत है। एक तरफ से आवाज आती है- " हेलो-हेलो... हां भाई पहले ये लाउड स्पीकर बंद कर लो आवाज साफ नहीं आती है। दूसरी तरफ से कहा जाता है कि लाउडस्पीकर बंद है। इसके बाद दोनों के बीच रंगदारी को लेकर बातचीत शुरू होती है। दूसरी तरफ से आवाज आती है किस पर करना है बता दो? इसके बाद दूसरी तरफ से कहा जाता है कि मेरी नजर में एक तो गुरू चरण बिल्डर है और दूसरा पूरन स्टोर। आप करवा दो तो मैं फोन कर दूं।"

कपिल सांगवान ने वसूली रंगदारी की बात

टाइम्स नाउ नवभारत के खुलासे में खुद कपिल सांगवान ने रंगदारी की बात वसूली है। एक ऑडियो में वह कह रहा है कि आप विधायक नरेश बालियान उसे नंबर देते थे और रंगदारी वसूलने को कहते थे। इसके बाद दोनों के बीच वसूली की रकम का हिस्सा बांट लिया था। ऑडियो में वह कह रहा है, "विधायक नरेश बालियान ने ही गुरूचरण का और पूरन स्टोर का नंबर दिया था। उसने कहा था पहले गुरूचरण बिल्डर का मैटर सॉल्व हो जाएगा, फिर पूरन स्टोर के पास फोन करेंगे। इसने ही प्रोवाइड कराई थी फोटो और ऑफिस का एड्रेस की किस टाइम आता है किस टाइम जाता है।"

कौन है कपिल सांगवान

कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जिस पर भाजपा नेता सुरेंद्र माटियाला की हत्या का आरोप है। कपिल सांगवान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी करीबी बताया जाता है। फिलहाल उसे भगोड़ा घोषित किया गया है। जानकारी के मुताबिक, वह यूके से ही भारत में अपने गैंग को ऑपरेट करता है। इंटरपोल ने भी उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

खुलासे के बाद भाजपा ने बोला AAP हमला

Times Now नवभारत के खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि नवभारत ने बड़ा खुलासा किया है, केजरीवाल को शर्म है तो तुरंत एक्शन लें ।अपने विधायक पर कार्रवाई करे पार्टी। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी की कोई नीति नहीं है। वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि नरेश बालियान के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज हो, और उनकी तुरंत गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने कहा, बीजेपी विधानसभा में बालियान का मुद्दा उठाएगी और आप से जवाब की मांग करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited