Opinion Poll: अभी चुनाव हुए तो हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार, सीएम पद का पसंदीदा चेहरा कौन?
ये सर्वे 1 जुलाई से 10 अगस्त के बीच हुआ है। हरियाणा में साढ़े 23 हजार लोगों से सवाल पूछे गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या कहता है ये सर्वे। किसकी बनेगी हरियाणा में सरकार।
हरियाणा में किसकी सरकार
Haryana Assembly Elections Opinion Poll: चुनाव आयोग ने आज हरियाणा विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया। राज्य में 1 अक्तूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 अक्तूबर को होगी। इसी के साथ राज्य में सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। इसी सिलसिले में टाइम्स नाउ नवभारत पर 2024 के चुनावी सीजन-2 का पहला ओपिनियन पोल हम आपको दिखा रहे हैं। ये सर्वे 1 जुलाई से 10 अगस्त के बीच हुआ है। हरियाणा में साढ़े 23 हजार लोगों से सवाल पूछे गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या कहता है ये सर्वे।
लोगों से सवाल पूछा गया कि सीएम नायब सैनी का कामकाज कैसा है?
बहुत अच्छा कामकाज - 40 फीसदी
औसत कामकाज - 21 फीसदी
बिल्कुल भी अच्छा नहीं - 24 फीसदी
कह नहीं सकते - 15 फीसदी
चुनाव में दुष्यंत चौटाला किसके साथ गठबंधन करेंगे?
बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे - 24%
कांग्रेस के साथ गठबंधन करेंगे - 44%
किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे - 22%
कह नहीं सकते - 10%
कांग्रेस गठबंधन के लिए चुनाव पूर्व घोषणा को लेकर आपका क्या मत है?
नुकसान उठाना पड़ सकता है - 35%
सकारात्मक प्रभाव पडे़गा - 30%
कोई खास असर नहीं पड़ेगा - 24%
कह नहीं सकते - 11%
नायब सैनी के सीएम बनने का चुनावी असर क्या?
बीजेपी सरकार की एंटी इंकम्बेंसी खत्म - 30%
बीजेपी सरकार से नाराजगी बढ़ी - 26%
कोई असर नहीं - 31%
कह नहीं सकते - 30%
सीएम पद का पसंदीदा चेहरा कौन?
नायब सिंह सैनी - 29%
दुष्यंत चौटाला - 9%
भूपिंदर सिंह हुड्डा - 27%
अन्य - 35%
आज चुनाव हुए तो किसे कितना फीसदी वोट?
बीजेपी + 35.2%
कांग्रेस - 31.6 %
जेजेपी - 12.4%
अन्य - 20.8%
कितनी सीटें
बीजेपी + 37-42 सीटें
कांग्रेस - 33-38
जेजेपी - 3-8
अन्य - 7-12
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited