Bhawana Kishore: देश की बेटी 'टाइम्स नाउ नवभारत' की रिपोर्टर भावना किशोर आ गई, नम आँखों के साथ हुआ स्वागत, Video

Times Now Navbharat की रिपोर्टर Bhawana Kishore आ गई है वहीं देश की बेटी भावना का स्वागत नम आखों के साथ किया गया।

Times Now Navbharat reporter Bhawana Kishore: 5 मई को एक हैरान कर देने वाली घटना में टाइम्स नाउ नवभारत (Times Now Navbharat) की रिपोर्टर भावना किशोर (Bhawana Kishore),कैमरामैन मृत्युंजय कुमार और ड्राइवर परमिंदर सिंह को सड़क दुर्घटना के एक झूठे मामले में फंसाया गया। ये तीनों लुधियाना में अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होने वाले एक राजनीतिक कार्यक्रम को कवर करने गए थे।

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को 'टाइम्स नाउ नवभारत' की रिपोर्टर भावना किशोर, कैमरामैन मृत्युंजय कुमार और ड्राइवर परमिंदर सिंह को अंतरिम जमानत दे दी। अपने फैसले में अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मृत्युंजय और परमिंदर की गिरफ्तारी अवैध थी और इस मामले में गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी और रिमांडिंग मजिस्ट्रेट द्वारा कानून के प्रावधानों को ध्यान में नहीं रखा गया।

End Of Feed