चीन से तनाव के बीच सीमा के पास वाले गांवों में है सबकुछ नॉर्मल, लोग बोले- सेना संभाल लेगी
भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर कांग्रेस, मोदी सरकार पर हमलावर दिखी है। कांग्रेस का कहना है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार इसे इग्नोर कर रही है। कांग्रेस इस मामले को लेकर संसद में चर्चा की मांग भी कर रही है। वहीं बीजेपी पलटवार में कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि वो सेना के मनोबल को कमजोर कर रही है।
सीमा के नजदीक वाले गांवों में सबकुछ है नॉर्मल
भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच टाइम्स नाउ नवभारत की टीम जब बॉर्डर के नजदीक वाले इलाके में पहुंची तो वहां सबकुछ नॉर्मल दिखा। वहां इस तनाव का शायद ही कोई असर है। लोगों का मानना है कि भारतीय सेना चीन को संभाल लेगी, इसलिए उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्रम में टाइम्स नाउ नवभारत की टीम 13000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद तवांग की संगतसर लेक के पास पहुंची। यहां ठंड इतनी है कि पानी बर्फ में तब्दील हो चुका है। यहां पर्यटकों की भीड़ भी दिखी। बर्फ और लेक यहां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
इस लेक से लगभग 12 किलोमीटर आगे चीन का बॉर्डर है। यहां आने वालों का मानना है कि भारतीय सेना चीन का सामना पूरी मजबूती के साथ कर रही है और सेना को सियासत में नहीं घसीटा जाना चाहिए।
यहां काम कर रहे असम के एक शख्स ने कहा- "यहां तो ऐसा कुछ नहीं है, सारा कुछ नॉर्मल ही है। न्यूज से और सुनने को मिला कि सीमा पर कुछ तनाव चल रहा है, लेकिन हमें कुछ फर्क नहीं पड़ा है। हम नॉर्मल जैसे पहले काम करते थे, वैसे ही कर रहे हैं। कोई समस्या नहीं है।"
एक अन्य शख्स ने कहा- "हमारी सेना मुस्तैदी से टिकी हुई है और हमारी सेना अच्छे से जवाब दे रही है उनको। यहां सबकुछ नॉर्मल है। यहां से 12 किलोमीटर आगे ही चीन की सीमा है, लेकिन यहां कोई समस्या नहीं है।"
बता दें कि तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को चीनी सैनिक भारत की सीमा घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें भारतीय सेना ने मारकर भगा दिया था। इस झड़प में कुछ सैनिक घायल भी हो गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
आज की ताजा खबर Live 24 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद बैठकों का दौर तेज, दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाया सिरदर्द; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited