Times Now Summit 2024: हिमाचलवासी बहुत हर्ट हुए हैं- सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर बोली कंगना रनौत, बताया मंडी का असली मतलब
Times Now Summit 2024: पॉलिटिक्स में जाने के सवाल पर कंगना रनौत ने कहा कि ये जो निर्णय होता है ये तो पार्टी का निर्णय होता है। हमारी इच्छा है, हमने दिल खोल कर सहयोग दिया है भाजपा को।
टाइम्स नाउ समिट में कंगना रनौत
Times Now Summit 2024: टाइम्स नाउ समिट- इंडिया अनस्टॉपेबल में टाइम नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की मंडी वाली टिप्पणी से उन्हें काफी दुख हुआ है। हिमाचलवासी बहुत हर्ट हुए हैं। इस बातचीत के दौरान कंगना ने मंडी का असली मतलब समझाते हुए कांग्रेस पर तंज भी कसा।
राजनीति में आने पर क्या बोली कंगना
पॉलिटिक्स में जाने के सवाल पर कंगना रनौत ने कहा कि ये जो निर्णय होता है ये तो पार्टी का निर्णय होता है। हमारी इच्छा है, हमने दिल खोल कर सहयोग दिया है भाजपा को, आपने देखा है। राइटविंग पर्सनालिटी है मेरी।
सुप्रिया श्रीनेत वाली टिप्पणी पर क्या बोली कंगना
सुप्रिया श्रीनेत वाली टिप्पणी पर कंगना ने कहा कि उस बयान से उन्हें काफी दुख हुआ है। कंगना ने कहा- "साधारण सी बात है, जो हमलोग महिला सशक्तिकरण की दिशा में इतने सालों से लगे रहे हैं, ये महिलाओं की लड़ाई को कितना पीछे ले जाता है। इस तरह कि टिप्पणी हम एक महिला पर करते हैं कि तुम्हारा भाव क्या है...उस कंटेंट से मुझे बहुत दुख हुआ। सबसे ज्यादा दुख मुझे इस बात का हुआ कि मंडी को किन चीजों के साथ जोड़ा जा रहा है। मैं आपको बताना चाहूंगी कि मंडी का नाम मांडव नामक ऋषि के नाम पर रखा गया था। ये कांग्रेस के दिमाग वाली मंडी नहीं है। इससे आम हिमाचलवासी बहुत हर्ट हुआ हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited