Times Now Summit 2024: अश्विनी वैष्णव ने बताया विजन 2047 का खाका, कहा-'ऐसे पीएम जो 25 साल आगे की सोच रखते हैं'
Times Now Summit 2024 Unstoppable India: 'टाइम्स नाउ समिट 2024' कार्यक्रम में रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिकी और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 साल में देश की तस्वीर बदल गई है और गांव-गांव तक विकास हुआ है।
मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 साल में देश की तस्वीर बदल गई है
Times Now Summit 2024 Unstoppable India: आईटी, रेल, संचार मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने 'टाइम्स नाउ समिट 2024' में हिस्सा लिया और 'टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ', नाविका कुमार के साथ बातचीत में मोदी सरकार के विजन, सरकार के कामकाज से लेकर अपने विभाग की कार्यशैली और योजनाओं पर खुलकर बात की उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में देश की तस्वीर बदल गई है और गांव-गांव तक विकास हुआ है।
अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में देश की इकोनॉमी को कहां से कहां पहुंचा दिया है।
इंडिया अनस्टॉपेबल क्यों है इसके पीछे के 5 बड़े कारण बताए?
रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे की बात करें तो 40,000 किलोमीटर इलेक्ट्रिफिकेशन पिछले 10 सालों में इसकी तुलना आप आप पिछले 60 सालों से करें तो पायेंगे कि पिछले 60 सालों में महज 20 40,000 किलोमीटर इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ है, 31 हजार किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक पिछले 10 सालों में बने हैं वहीं डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर की बात करें तो साल 2014 में जो स्थिति थी उसकी तुलना में आज वो सबके सामने है।
ये भी पढ़ें-5 में से 4 युवा नेताओं ने यदि कांग्रेस छोड़ी तो इसका मतलब पार्टी में कुछ तो गड़बड़ है : मिलिंद देवड़ा
'हमारे पास पीएम मोदी जैसे ग्रेट कैप्टन, ग्रेट लीडर हैं'
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सेक्टर वाइज देखें तो पिछले 10 सालों में हर सेक्टर में उल्लेखनीय प्रोग्रेस हुई है चाहें सेमीकंडक्टर की बात करें या टेक्नोलॉजी के एडवांसमेंट की सबमें परिवर्तन सामने हर किसी को दिख रहा है और ये सब इस कारण है कि हमारे पास पीएम मोदी जैसे ग्रेट कैप्टन, ग्रेट लीडर है जो 25 साल आगे की सोच रखते हैं।
सेमीकंडक्टर के मामले में चीन के मुकाबले भारत कहां?
इस सवाल के जबाव में मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आने वाले 5 सालों में भारत दुनिया के 5 टॉप सबसे बड़े सेमीकंडक्टर डेस्टिनेशन के रूप में सामने आने वाला है, उन्होंने कहा कि हमारे पीएम मोदी कहते हैं कि किसी प्लांट को लगाते वक्त प्लांट की सेटिंग को ना देखें बल्कि उस जगह के पूरे ईकोसिस्टम की सेटिंग को देखें साथ ही पीएम मोदी का कहना है कि कम से कम 10 साल के प्रोग्राम को देखें ना कि 1 साल या 2 साल की योजनाओं के हिसाब से चलें।
आप मोदी कैबिनेट और सरकार को लेकर क्या सोचते हैं?
मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव बोले पीएम मोदी का जो विजन और देश सेवा का जो संकल्प है वो अद्धितीय है मैं नहीं समझता किसी और देश में ऐसी ब्लेसिंग मिलती होंगी जैसे कि यहां है, पीएम मोदी की जो सोच है वो 25 साल आगे तक का सोचकर चलते हैं और 2047 के विजन के किर्यान्वयन के लिए 15 लाख से ज्यादा लोगों से फीडबैक लेते हैंं।
'पीएम मोदी खुद 24 में से 20 घंटे काम करते हैं'
सबसे खास बात ये की पीएम मोदी खुद 24 में से 20 घंटे काम करते हैं और अपने लिए या वैकेशन के लिए कोई भी समय नहीं निकालते हैं, कोई संडे कोई सैटरडे नहीं है, जबकि कई ऐसे भी मिनिस्टर हैं जो हॉलीडे लेते रहते हैं यहां-वहां वैकेशन पर जाते रहते हैं,उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सूत्र वाक्य है- राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम... जिसपर वो हमेशा काम करते हैं, जैसे भगवान राम सेतु बना रहे थे तो उस टाइम पर गिलहरी का भी रोल था वैसे ही हमारा भी देश के विकास में रोल है।
'बड़ी पॉवरफुल गिलहरी है रेलवे भी चलाती है, आईटी भी चलाती है'
इसपर नाविका ने कहा कि- बड़ी पॉवरफुल गिलहरी है बड़ी कर्मठ गिलहरी है, रेलवे भी चलाती है, आईटी भी चलाती है, टेलीकॉम भी चलाती है, उन्होंने कहा कि आपने कहा कि ऐसे मिनिस्टर भी हैं जो हॉलीडे लेते रहते हैं यहां-वहां वैकेशन पर जाते रहते हैं आपका इशारा किस ओर है?
'आजादी के पहले के 4 दशक लॉस्ट दशक रहे'
मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आप सब जानती हैं... वहीं उन्होंने कहा कि अगर हम बात करें विपक्ष की इससे पहले एक देश को जितनी ज्यादा अपार्चुनिटी रही उसके बाद भी ये लोग सुधरे नहीं...आजादी के पहले के 4 दशक लॉस्ट दशक रहे, पूरे देश को, देश की क्रिएटिविटी को देश के युवाओं को मकड़जाल में उलझा कर रखा पर अब ये स्थिति बदली है और आगे और भी सुधार होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited