Times Now Summit 2025, Day 2: समिट का दूसरा दिन, अमित शाह बोले- मणिपुर में खुल गए सारे बाजार, कमोबेश 7 माह से है शांति


'RSS के योगदान को नापने का कोई सिस्टम नहीं बना...': टाइम्स नाउ समिट में बोले शाह
मणिपुर में खुल गए सारे बाजार, कमोबेश 7 माह से है शांति: अमित शाह
Times Now Summit 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में कमोबेश 7 माह से शांति है। सभी बाजार खुल गए हैं। दुकानें चालू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे भी मणिपुर पहुंच गई है। दोनों समुदाय के बीच में गृह मंत्रालय एक बैठक कर चुका है। मुझे लगता है कि धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर चढ़ जाएगी।लगभग 16 हजार युवा हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटे: अमित शाह
Times Now Summit 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे लीगेसी में सब मिला, नरेंद्र मोदी पीएम बने तब से वामपंथी नक्सलवादी, उत्तर पूर्व और कश्मीर तीनों इलाके गंभीर अशांति में घिरे थे। कई अलगाववादी ग्रुप थे, तीनों इलाकों में करीब 16 हजार युवा हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आए हैं।'MP में बहुत कर्ज है' सवाल पर क्या कुछ बोले मोहन यादव
'विराट की मेलबर्न वाली पारी मुझे अच्छी लगी...': मोनीश शाह
राजनीति में न करें व्यक्तिगत कटाक्ष: चिराग पासवान
Times Now Summit 2025: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राजनीति में हमें व्यक्तिगत कटाक्ष नहीं करना चाहिए। हमें राजनीतिक तौर पर नहीं बल्कि, नीतियों पर फोकस करना चाहिए।'हमारे पीएम का विजन है कि अच्छे रोड, एयरपोर्ट बने...': राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी
'हमारा देश काफी तरक्की कर रहा...दुनिया में भारत का हो रहा नाम': शिखर धवन
अब बिहार और फिर बंगाल जीतेंगे-केंद्रीय मंत्री पुरी
लोकसभा के चुनाव नतीजों का सरकार के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है। 2014 के बाद से लगातार मोदी सरकार विकास के नए-नए कीर्तिमान रच रही है। इस बार भाजपा की सीटें कम जरूर हुई हैं लेकिन सरकार के कामकाज पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। सरकार पहले से ज्यादा अच्छा काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जीतने के बाद अगला नंबर बिहार का है और इसके बाद हम बंगाल भी जीतेंगे।मेरा महंगा बैग मेरी खुशी से जुड़ा नहीं है-जया किशोरी
टाइम्स नाउ समिट 2025 में आध्यात्मिक वक्ता एवं कथावाचक जया किशोरी ने कहा कि उनका महंगा बैग अथवा उनका खर्च उनकी खुशी एवं प्रसन्नता से नहीं जुड़ा है। जया ने कहा कि जो लोग औरंगजेब को नायक बता रहे हैं, वे समझदारी का परिचय नहीं दे रहे।सबसे बेहतर होगी कर्नाटक की शिक्षा व्यवस्था-शिवकुमार
टाइम्स नाउ समिट 2025 में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि आने वाले समय में कर्नाटक की शिक्षा व्यवस्था राज्य में सबसे बेहतर होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह राज्य में बड़ी-बड़ी चीजों के लिए माहौल सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु, दिल्ली की तरह नियोजित शहर नहीं है फिर भी वह विकसित होगा।औरंगजेब, नेजा मेला जैसे मुद्दों से बचना चाहिए-संजय कुमार झा
प्रशांत किशोर के बारे में जेडीयू नेता ने कहा कि 2005 में नीतीश जी ने बड़ा चुनाव जीता। 2010 में भारी जीत मिली। बिहार में तीन मुख्य खिलाड़ी राजद, जदयू और भाजपा हैं। बिहार में मुझे नहीं लगता कि पीके जो बात कहते हैं उसमें कोई सच्चाई है। बिहार के लोग यह समझ चुके हैं कि भाजपा-जेडीयू गठबंधन ही उनकी भलाई कर सकता है। बिहार में पुल जो बहे उसकी वजह नदी का रास्ता बदलना भी है। बिहार में हजारों पुल भी बने हैं। औरंगजेब, नेजा मेला जैसे मुद्दों से बचना चाहिए। देश में बहुत सारे मुद्दे हैं। देश और राज्य संविधान से चलना चाहिए। देश में धर्म के राज से हम सहमत नहीं है। सबको साथ लेकर चलना चाहिए। कोई खतरे में नहीं है। सरकार और सरकारी योजनाएं सबके लिए हैं।दूरसंचार, IT सेक्टर पर है PM मोदी का जोर-सिंधिया
आप पूरी तरह स्वदेशी टावर लगा रहा BSNL-सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आप ऐसा तभी कर पाएंगे जब आप टेलीकॉम प्रोडक्ट का उत्पादन करने वाले देशों की बड़ी लीक में प्रवेश करने में सक्षम होंगे। और आज मैं आपको बता दूं कि हमारे पास दुनिया में केवल 4 देश हैं-चीन, फिनलैंड, स्वीडन और दक्षिण कोरिया। ये 5 कंपनियों वाले 4 देश हैं जो 8 दूरसंचार टैंक का प्रोडक्शन करते हैं। और भारत दुनिया का पांचवां देश है जो अपना स्वदेशी दूरसंचार 4G स्टैक तैयार कर रहा है। इसलिए आज हम कहां हैं। बीएसएनएल आज 100000 टावरों को पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर पूरे देश में लगा रहा है।'कभी नहीं सोचा था कि सीएम बनूंगी'
'छात्र राजनीति से ही मुद्दों को उठाते रहे'
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दौलतराम कॉलेज से पढ़ाई के दौरान वह छात्र राजनीति से जुड़ गईं। फिर डुसू की प्रेसिडेंट बनीं। इस दौरान दिल्ली के छात्रों के हित में कई फैसले किए। कॉमन यूनिवर्सिटी फॉर्म की व्यवस्था कराई। दिल्ली नगर निगम में पार्षद बनी तो सिस्टम में कई तरह के बदलाव किए। मैं मुद्दों को उठाती रही हूं।मोहित चौहान ने अपने गाने से बांधा समां
'औरंगजेब को मानने वाले अपने घर में बना लें कब्र...': धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Times Now Summit 2025: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि औरंगजेब को मानने वाले लोग अपने घर में उसकी कब्र बना लें। 'धर्म विशेष को टारगेट करने वाले' सवाल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर हम धर्म विशेष को टारगेट करते तो एपीजे अब्दुल कलाम को थोड़ी न स्वीकार करते। हम धर्म विशेष को टारगेट नहीं करते हैं।मैं देश सेवा करने के लिए राजनीति में आई: स्मृति ईरानी
Time Now Summit 2025: टाइम्स नाउ समिट 2025 में भाजपा नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं एक नागरिक के रूप में देश की सेवा करने के लिए राजनीति में आई। मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक लाख गरीब लोगों के लिए घर बनाए। लैंगिक समानता के क्षेत्र में जो हम काम कर रहे हैं उसका अनुकरण 56 देश कर रहे हैं। हम अपने लिए काम कर रहे हैं और दूसरे देशों के लिए भी मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देती है, उसे मैं पूरा करती हूं।राणा सांगा मामले पर उत्पन्न हुए विवाद पर क्या बोले गजेंद्र सिंह शेखावत
'दिल्ली से समाप्त कर देंगे कचरे का पहाड़', नितिन गडकरी ने बताई समयसीमा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टाइम्स नाउ समिट में गुरुवार को कहा कि दिल्ली में चार कचरे के पहाड़ हैं, एक गाजीपुर में है। कचरे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर यूज किया है, आने वाले 2-3 साल में चारों कचरे के पहाड़ समाप्त कर देंगे। साथ ही हम एक एक्ट ला रहे हैं, जिसमें ध्वनि प्रदूषण रोकने का काम होगा। इसमें हॉर्न को म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की आवाज जैसे हारमोनियम, वायलिन आदि में बदल रहे हैं।'मुझे केदारनाथ जाना अच्छा लगता है...', टाइम्स नाउ समिट में बोलीं सारा अली खान
'मेरे पिता हमेशा घबराहट की परिस्थितियों में बहुत बेहतर रहते हैं': सारा अली खान
'इस सरकार में हम किसी का शोषण नहीं होने देंगे', टाइम्स नाउ समिट में बोले प्रह्लाद जोशी
हैदराबाद में आपकी हुकूमत है फिर वहां गरीबी क्यों है?: सुधांशु त्रिवेदी ने वारिस पठान से पूछा सवाल
'हम औरंगजेब की कब्र पर गए, पर आडवाणी जी जिन्ना की कब्र पर गए थे', टाइम्स नाउ समिट में बोले वारिस पठान
Sports Development और इकोनॉमिक ग्रोथ के मद्दे पर क्या कुछ बोले ड्रीम स्पोर्ट्स के सीटीओ अमित शर्मा?
'भाजपा विकास की नहीं करती बात, सिर्फ मुस्लिमों के खिलाफ...', वारिस पठान
टाइम्स नाउ समिट 2025 (Times Now Summit 2025) के मंच पर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिपाठी और एमआईएएम नेता वारिस पठान भी पहुंचे और दोनों आमने-सामने नजर आए। हालिया रिलीज चर्चित फिल्म छावा और एक समुदाय के ध्रुवीकरण के आरोपों पर वारिस पठान ने कहा, आप जानते हैं पोलाराइजेशन में बीजेपी मास्टरमाइंड है। इसलिए ये नहीं कहा जाना चाहिए कि हम ध्रुवीकरण करते हैं। हां, हम अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों की बात जरूर करते हैं। बीजेपी विकास की बात नहीं करती है, सिर्फ मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने की बात करती है। ध्रुवीकरण करती है और इसी नाम पर वोट लेती है।'मध्य प्रदेश के लिए एक ग्लोबल सिंगल पॉलिसी के लिए योजना बनाई गई है' बोले Paytm के फाउंडर और सीईओ
स्मार्टफोन के बाद AI-ऑटोमेशन लाएगा क्रांति, आम लोगों को मिलेगा फायदा बोले विजय शेखर शर्मा'
पेटीएम के सीईओ और फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि एआई बहुत बड़ी क्रांति है। पहले ब्राउजर पर जाकर किसी भी जानकारी को प्राप्त करना होता था, यह काम चैटबॉट से काफी आसान हुआ है। इंटरनेट और स्मार्टफोन की क्रांति ने इन चीजों को आगे बढ़ाया।PM मोदी से उनके आवास पर मुलाकात को लेकर क्या बोले Uttarakhand के सीएम धामी, सुनिए किस्सा
'इंडिया की ग्रोथ में दुनिया की ग्रोथ शामिल, भारत से दुनिया को मिलती है 60% वैक्सीन' बोले बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने टाइम्स नाउ समिट में कहा कि इंडिया की ग्रोथ में दुनिया की ग्रोथ शामिल है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया की 60% वैक्सीन भारत से आती हैं, जिनमें किफायती टीके, मैनिंजाइटिस, रोटावायरस और न्यूमोकोकस शामिल हैं। बिल गेट्स ने भारत के UPI और एयरपोर्ट सिस्टम की भी तारीफ की।'लिव इन रिलेशनशिप हमारी संस्कृति नहीं है' बोले उत्तराखंड CM
उत्तराखंड के विकास को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी
'हमारे राज्य में हर साल होने वाली आपदाएं बड़ी चुनौती हैं' बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में मजार और मदरसे हटाने पर बोले CM धामी- हमने कानूनी व्यवस्था से किया काम
टाइम्स नाउ समिट 2025 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कंस्लटिंग एडिटर सुशांत सिन्हा से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राज्य में मजारें हटाने और मदरसे बंद करने के सवाल पर कहा कि उत्तराखंड में जो मदरसे गलत तरीके से चल रहे थे और जिन्हें अवैध पाया गया, उन्हें सील किया गया है। उन्होंने बताया कि ये मजार सरकारी जमीन पर बनी हुईं थी। हमने कानूनी व्यवस्था से काम किया है और 6 हजार एकड़ जमीन को मुक्त कराया है।'हम आज दुनिया को टेलीकॉम प्रोडक्ट सप्लाई कर रहे हैं..' बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
टाइम्स नाउ समिट 2025 में बोलते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी बोले- 'UCC पर कुछ लोग भ्रम फैलाते हैं'
स्पीकर साहब का काम है- राहुल गांधी के संसद में न बोलने देने वाले आरोप पर बोले अश्विनी वैष्णव
टाइम्स नाउ समिट 2025 में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बात करते हुए भारत की प्रगति, रेलवे का विकास, पीएम मोदी के विजन समेत कई मुद्दों पर बात की। इसी बातचीत के दौरान जब अश्विनी वैष्णव से, कांग्रेस नेता और एलओपी राहुल गांधी के संसद में न बोलने देने के आरोप पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा हंसते हुए कहा कि यह स्पीकर साहब का काम है। संसद में उन्होंने बड़े-बड़े भाषण दिए हैं। संसद चल रही है। बोलने की इजाजत देना स्पीकर का काम है। संविधान के फ्रेम वर्क में काम करना चाहिए। भारत की संभी संस्थाएं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करती हैं।'इस साल लॉन्च होगा भारत में बना पहला चिप' बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत इस साल अपना पहला मेड-इन-इंडिया चिप लॉन्च करेगा। टाइम्स नाउ समिट 2025 (Times Now Summit 2025) में उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि हमारे देश में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को बढ़ावा मिले। इसके लिए पहला प्रयास 1962 में हुआ था, लेकिन एक तरह से यह सिलसिला चलता रहा। आज हमें वास्तव में सेमीकंडक्टर यूनिट दिख रही है। इस साल हम भारत में पहली बार चिप रोल आउट करेंगे।Harvard University को लेकर ट्रंप के फैसले पर राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया, कहा-'छात्रों के सपने और भविष्य को खतरा'
मां के निधन के एक दिन बाद काम पर लौटे जस्टिस ओका, अंतिम कार्य दिवस पर सुनाए 11 फैसले
आज की ताजा खबर, 24 मई 2025 LIVE: UN में भी भारत की दो टूक, स्थगित रहेगी सिंधु नदी जल संधि, जर्मनी के रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला, 17 लोग घायल
UN में भी भारत की दो टूक, स्थगित रहेगी सिंधु नदी जल संधि, जब तक पाकिस्तान नहीं छोड़ेगा आतंकवाद
'बीते कई दशकों से आतंकवाद से पीड़ित हैं, दुनिया को बताएंगे', अमेरिका रवाना होने से पहले शशि थरूर का बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited