Rape केस में फंसे Ram Rahim के सत्संग में जाते हैं BJP नेता- जब Smriti Irani से बोलीं Navika Kumar, देखें- क्या आया जवाब?

Times Now Summit 2022: यह पूछे जाने पर कि शादी के बाद आप हिंदू हैं या पारसी? ईरानी ने बताया- पारसी धर्म में धर्मांतरण नहीं होता है और अगर होता भी तो मैं गर्व से हिंदू हूं।

Smriti Irani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Times Now Summit 2022: रेप केस में फंसे गुरमीत राम रहीम सिंह के सत्संग में बीजेपी नेताओं के जाने पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामले) मंत्री स्मृति ईरानी से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि यहां सत्संग शब्द का इस्तेमाल कर उनके अंदर के हिंदू को कुरेदने की कोशिश है। टीवी सोप और एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में आने वाली स्मृति ने इसके अलावा यह भी बताया कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। अगर पारसी धर्म में धर्मांतरण होता भी तब भी वह गर्म से हिंदू होतीं।

यह पूरा वाकया शुक्रवार (25 नवंबर, 2022) को टाइम्स समिट का है, जिसमें केंद्रीय मंत्री भी पहुंची थीं टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एटिडर नविका कुमार वन-टू-वन उनका इंटरव्यू ले रही थीं। ईरानी ने इस दौरान कांग्रेस की कांग्रेस, उसकी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी, श्रद्धा मर्डर केस और 'लव जिहाद' समेत कई ज्वलंत और अहम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जाहिर की।

इस बीच, कुमार ने राम रहीम पर सवाल भी दागा। पूछा कि उसे परोल पर छोड़ा जाता है। ईरानी ने दो टूक सवाल दागा कि कोर्ट कौन चला रहा है? आपको लगता है कि सरकार इस तरह खुद को कभी कठघरे में खड़ा करेगी या फिर कोई राजनेता इस तरह का कोई कदम उठाएगा? इसी पर क्रॉस क्वेचन करते हुए नविका ने आगे पूछा- पर रहीम के प्रवचन और सत्संग में आपके मंत्री और पार्टी के नेता जाते हैं?

स्मृति बोलीं- मैं वहां गई थी क्या? इसका मतलब कोई पुरुष नेता करेगा, तो आप उससे नहीं कहेंगी...कोई महिला आएगी तो उससे सवाल पूछेंगी। यह सीधी बात है। आप जब सत्संग शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं, तब आप मेरे अंदर का हिंदू को कुरेद दें...दूसरे धर्म में आपको रेप या हत्या के आरोपी दिखे हैं?

राम रहीम के मुद्दे पर क्या कुछ सवाल-जवाब हुए? देखें:

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited