Times Now Summit 2022 का कुछ देर में होगा आगाज, अमित शाह सहित ये दिग्गज करेंगे शिरकत
Times Now Summit: भारत एक वैश्विक एजेंडा-सेंटर के रूप में अपनी जगह मजबूत करता जा रहा है, ऐसे में टाइम्स नाउ 'इंडिया: वाइब्रेंट डेमोक्रेसी' पर मंथन करने के लिए देश के दिग्गजों को एक मंच पर लाया है। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में कई दिग्गज शिरकत करेंगे।
टाइम्स नाउ समिट में अमित शाह
Times Now Summit 2022: ऐसे समय में जब देश कोरोना संकट से निकलकर बाहर आया है और दुनिया की तमाम अर्थव्यवस्थाएं संकट के दौर से गुजर रही है, ऐसे में टाइम्स नाउ देश के सबसे बेहतरीन लोगों को एक मंच पर लेकर आया है। इस दो दिवसीय सम्मेलन अब से कुछ देर बाद आगाज होने वाला है जो शुक्रवार तक चलेगा। इस मंच में देश के दिग्गज राजनेता, विशेषज्ञ, विपक्षी नेता और फिल्म जगत की हस्तियां शिरकत करेंगी।
दिग्गज करेंगे शिरकत
समिट में 'इंडिया: वाइब्रेंट डेमोक्रेसी ग्लोबल ब्राइट स्पॉट' पर मंथन करेंगे। 25 सत्रों के दौरान, कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, विपक्षी नेता, विशेषज्ञ और वैश्विक नेता राष्ट्रीय प्राथमिकता के विषयों पर चर्चा करेंगे, जिसमें भारत की व्यापार रणनीति, आर्थिक विकास, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, राजनीतिक परिदृश्य, सैन्य रणनीति, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढाँचा और भारत की ऊर्जा जरूरतें जैसे विषय शामिल हैं। मुख्य वक्ताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह शामिल हैं।
पहला दिन -इंडिया फर्स्ट के नैरेटिव को ध्यान में रखते हुए, टाइम्स नाउ समिट 2022 दुनिया के सामने अपने बदलाव के एजेंट्स और लीडर्स के विजन को पेश करेगा। सम्मेलन के पहले दिन की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह के वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहे भारत के आह्वान के साथ होगी। आधुनिक दौर के चाणक्य और मास्टर रणनीतिकार के रूप में लोकप्रिय अमित शाह 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए अपने विजन को भी साझा करेंगे।
दूसरा दिन-सम्मेलन के दूसरे दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे। विदेश मंत्री हर बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के पक्ष को मजूबती से रखते हैं। और हर बार देशवासियों का दिल जीतते हैं। सम्मेलन के दौरान वह वैश्विक संघर्ष की चुनौतियों पर विस्तार से बताएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
भारत ने बना डाला एक और रिकॉर्ड, वोटर्स की संख्या पहुंची 99.1 करोड़
'पाकिस्तान से नहीं हुई कोई बातचीत', जयशंकर बोले- हमने कभी नहीं रोका व्यापार
जलगांव ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या 13 पहुंची, 8 शवों की हुई पहचान, रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
आज की ताजा खबर 23 जनवरी 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 13 हुई, आठ शवों की पहचान हुई
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखेगी सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited