Times Now Summit 2025: हम साथ बढ़ें और एक ऐसा देश बनाएं जो मानवता का भविष्य तय करे, बोले- टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन
The Times Group के एमडी विनीत जैन के संबोधन के साथ दो दिन के टाइम्सनाउ समिट का उद्घाटन हुआ। अपने उद्घाटन संबोधन में विनीत जैन ने कहा कि इस साल की थीम है कीपिंग भारत अहेड। इसलिए यह सिर्फ बातचीत का मुद्दा नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है, जिससे 1.5 बिलियन दिल और दिमागों को एक साथ लाकर एक्सिलेंस की तरफ आगे बढ़ा जाए।



द टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन
आज यानी गुरुवार 27 मार्च से दो दिन के टाइम्स नाउ समिट का शुभारंभ हो गया है। दो दिन के इस इवेंट के अपने उद्घाटन संबोधन में टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने ईवेंट की थीम पर बात की। जो कीपिंग भारत अहेड है। उन्होंने, मंच से कहा कि ये भारत का क्षण है, साथ में आगे बढ़ें और मिलकर इनोवेशन करें।
विनीत जैन ने अपने संबोधन की शुरुआत में सभी का स्वागत करते हुए कहा, 'मैं आप सभी का टाइम्स नाउ समिट में स्वागत करता हूं। जहां पर आइडिया, एक्शन में बदलते हैं और विजन, भविष्य की नींव रखते हैं। पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से टाइम्स नाउ देश के विकास में हर मील के पत्थर तक पहुंचने में आपका साथी रहा है। यह वार्षिक समिट हमारा, आपके और देश के प्रति किया गया वादा है, कि समय की जो भी जरूरत होगी, एक्शन यहीं से शुरू होगा।'
एमडी, टाइम्स ग्रुप ने अपने संबोधन में कहा, 'मुझे अश्विनी वैष्णव जी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। जो एक डायनेमिक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं, जो रेलवे, इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग और इलेक्ट्रॉनिक एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो संभाल रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'भारत सिर्फ एक देश नहीं है, हम एक पुरानी संस्कृति हैं, जिसे अपनी बुद्धिमता और लचीलेपन के लिए जाना जाता है। जो हमेशा से दुनिया को आकार देता रहा है। आज जब हम अभूतपूर्व वैश्विक ट्रांस्फोर्मेशन में आगे बढ़ रहे हैं तो हमारी चुनौती साफ है। यह कि हम यह कैसे सुनिश्चित करें कि भारत सिर्फ दुनिया के साथ कदम से कदम मिलकार न चले, बल्कि उसका नेतृत्व करे। ग्लोबल सुपरपावर बनने की एक दृढ़ यात्रा में यह बहुत जरूरी है कि हम अपने पाथ पर बने रहें।'
एमडी विनीत जैन ने कहा, इस साल की थीम है कीपिंग भारत अहेड। इसलिए सिर्फ बातचीत का मुद्दा नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है, जिससे 1.5 बिलियन दिल और दिमागों को एक साथ लाकर एक्सिलेंस की तरफ आगे बढ़ा जाए।
एमडी ने आगे कहा, 'अगले दो दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियां हमारी इस थीम के इर्द-गिर्द फ्रेश आइडिया लेकर आएंगी, जो व्यापक नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे और हमारे देश को नई ऊचाईयों पर लेकर जाएंगे। यह जरूरी है कि हम सभी भारत के विकास में अपनी जगह पर विचार करें, ताकि भारत आत्मनिर्भर बन सके। ताकि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के अनुसार ही तेजी से विकसित भारत की तरफ बढ़े।'
उन्होंने प्रधानमंत्री के हालिया पॉडकास्ट का जिक्र भी किया, जिसमें पीएम मोदी ने भारत के ट्रेडिशन और इनोवेशन पर अपने विचार रखे थे। इसके अलावा एमडी ने कहा कि मैं विशेष तौर पर खुश हूं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस साल के टाइम्स नाउ समिट के समापन सत्र में कल हमारे साथ होंगे। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि वे हमेशा की तरह अपने दिलचस्प और विचारोत्तेजक संबोधन से हमारे सामने कीपिंग भारत अहेड पर उनके विचारों की स्पष्ट तस्वीर पेश करेंगे।
एमडी टाइम्स ग्रुप ने कहा, देवियो और सज्जनों, ये भारत का क्षण है। चलिए साथ में आगे बढ़ते हैं। साथ में इनोवेशन करते हैं और एक ऐसा देश बनाते हैं जो न सिर्फ आगे बढ़े, बल्कि नेतृत्व करे, प्रोत्साहित करे और मानवता के भविष्य को तय करे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
माली में अलकायदा के आतंकी हमलों के बीच 3 भारतीयों का अपहरण; भारत ने की रिहाई की अपील
आज की ताजा खबर Live: PM मोदी को घाना में मिला सर्वोच्च सम्मान; माली में 3 भारतीयों का अपहरण; जम्मू-कश्मीर में गूंज रहा बम भोले का जयकारा
Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के एक साल पूरे, भाजपा नेताओं ने बताया 'अयोग्य'
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के साथ 'श्रीरामायण यात्रा' की होगी शुरुआत, ये होंगी सुविधाएं और किराया
'मोदी-मोदी', 'भारत माता की जय...' के नारों से घाना में PM मोदी का भव्य स्वागत-Video
JEECUP Counselling 2025: UP JEE पॉलिटेक्निक राउंड 1 परीक्षा का परिणाम आज इस साइट पर, जानें कैसे करें चेक
दिल्ली में Old Vehicle Ban पर बढ़ा विवाद, AAP ने लगाया “तुगलकी फरमान” टैग; कहा - जनता नहीं कंपनियां प्यारी
Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकला श्रद्धालुओं पहला जत्था, बम-बम भोले के गूंजे जयकारे
UP: युवाओं को मिलेगा मुफ्त तकनीकी प्रशिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के लिए 14 जुलाई तक आवेदन
Bigg Boss में अपने दिल पर पत्थर रखकर गए थे पुनीत इस्सर, वजह बताते हुए बोले- सलमान ने फंसा दिया...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited