अहमदाबाद में तिरंगा यात्राः बोले HM शाह- सफल हो रहा हर घर तिरंगा अभियान, पूर्वजों का बलिदान हमारे लिए है संस्कार
Har Ghar Tiranga in Ahmedabad: हर घर तिरंगा अभियान के तहत गृह मंत्री ने सभी देशवासियों से अपील की है कि वे 13 से 15 अगस्त 2023 तक अपने घरों पर तिरंगा लहराएं और अपनी सेल्फी को ऑनलाइन अपलोड करें।
गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक कार्यक्रम के दौरान तिरंगा लहराते हुए अमित शाह और अन्य। (फाइल)
Har Ghar Tiranga in Ahmedabad: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान सफल हो रहा है। जिस उत्साह और उमंग के साथ उनके (शाह के) सामने युवा खड़े हैं, उन्हे पूरा विश्वास है कि यह अभियान देशभक्ति की भावना को चरम सीमा पर ले जाएगा और देश को महान बनाने के संकल्प को दृढ़ता के साथ जन-जन में और विशेषकर बच्चों और युवाओं में स्थापित करेगा।
क्या है हर घर तिरंगा अभियान और कैसे अपलोड करें अपनी सेल्फी?
रविवार (13 अगस्त, 2023) को गुजरात के अहमदाबाद में हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुई तिरंगा यात्रा में वह बोले- हाथ में तिरंगा लेकर खड़े हजारों लोगों को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से देश के हर बच्चे और हर युवा के मन में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए चलाया गया अभियान सफल हो रहा है।
उनके मुताबिक, "पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से 'आजादी का अमृत महोत्सव' देशभक्ति का एक ज्वार खड़ा करने का जरिया बना, उसी तरह से ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम आने वाले दिनों में महान, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के हमारे संकल्प को पूरा करेगा।"
बकौल शाह, "हमारे पूर्वजों ने देश की स्वतंत्रता के लिए जो बलिदान दिया है वो सिर्फ बलिदान नहीं है बल्कि हमारे लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन जीने का एक संस्कार है। जिस प्रकार सन् 1857 से 1947 तक के 90 सालों में युवा पीढ़ी ने आजादी के आंदोलन का नेतृत्व किया और देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त किया, उसी तरह भारत की युवा पीढ़ी को 2023 से 2047 तक का समय देश को महान बनाने के लिए भारत माता को समर्पित करना है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited