Tirupati Laddu Controversy: टेस्ट में फेल हुआ सैंपल, मंत्रालय ने कंपनी को जारी किया नोटिस
Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू विवाद के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घी सप्लाई करने वाली एक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
फाइल फोटो।
Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू विवाद के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घी सप्लाई करने वाली एक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मंत्रालय को चार कंपनियों से सैंपल मिले थे, जिनमें से एक कंपनी का सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गया, जिससे मिलावट की बात सामने आई।
एफएसएआई की ओर से भी नोटिस जारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संबंधित कंपनी को जारी नोटिस में इस बात का जिक्र है कि जिन मानकों पर खाद्य पदार्थ होना चाहिए था, वह मानक नहीं है। इसके अलावा एफएसएआई की ओर से भी नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह कंपनी तमिलनाडु की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited