Tirupati SIT: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिले होने की जांच अब SIT के पास, फेथ डिक्लेरेशन क्लॉज पर फंसे जगन मोहन रेड्डी

Tirupati SIT: तिरुपति मंदिर के प्रसाद के लिए जो घी आ रहा था, उसी में मिलावट के दावे किए गए हैं। इसी घी में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल का दावा किया गया है।

तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद की जांच करेगी SIT

मुख्य बातें
  • तिरुपति प्रसाद विवाद की जांच करेगी एसआईटी
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने बनाई एसआईटी
  • प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलने का दावा

Tirupati SIT: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिले होने की जांच का मामला अब एसआईटी के पास चला गया है। तिरुपति मंदिर का जिम्मा संभालने वाले ट्रस्ट ने भी घी में चर्बी मिले होने की पुष्टि की थी, जिसके बाद रविवार को आंद्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं।

तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद की जांच करेगी SIT

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घी की खरीद और मंदिर संचालन से संबंधित अन्य मामलों में अनियमितताओं की जांच के लिए महानिरीक्षक या उससे उच्च रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की। नायडू ने कहा- "आईजी स्तर या उससे ऊपर के अधिकारी की निगरानी में एसआईटी का गठन किया जाएगा। यह सभी कारणों, सत्ता के दुरुपयोग की जांच करेगा और सरकार को रिपोर्ट देगा। सरकार इस तरह की घटनाओं (लड्डू में मिलावट) की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी, इसमें कोई समझौता नहीं होगा।"

End Of Feed