Tirupati Laddu Row: अब पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी करेंगे क्षमा अनुष्ठान, लोगों से पूजा में भाग लेने का किया आह्वान

Tirupati Laddu Row Updates: पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को लोगों से 28 सितंबर को राज्य के मंदिरों में पूजा-अर्चना में भाग लेने का आह्वान किया है।

Tirupati Laddu Row

पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी करेंगे क्षमा अनुष्ठान

Tirupati Temple Laddu Controversy: वाईएसआरसीपी (YSRCP) प्रमुख और पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को लोगों से 28 सितंबर को राज्य के मंदिरों में पूजा-अर्चना में भाग लेने का आह्वान किया है। पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस पूजा का आह्वान इसलिए किया है ताकि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू द्वारा तिरुपति के लड्डुओं पर आरोप लगाने के पाप का प्रायश्चित किया जा सके। सीएम नायडू ने एनडीए विधायक दल की बैठक में वाईएसआरसीपी सरकार पर आरोप लगाए थे। वहीं इस बीच तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम (tirupati laddu prasadam) में पशु चर्बी के इस्तेमाल को लेकर छिड़े विवाद के बीच तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने मिलावटी घी सप्लाई करने वाली फर्म एआर डेरी फूड्स के खिलाफ पुलिस में आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें: मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट से बिहार की राजनीति में बवाल, क्या नीतीश कुमार पर साधा निशाना?

घी विवाद में कई धाराओं में दर्ज हुआ केस

टीटीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि मामला तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, इसे खरीद महाप्रबंधक मुरली कृष्ण ने दर्ज कराया है। तिरुपति जिले के पुलिस अधीक्षक एल सुब्बारायडू के अनुसार टीटीडी अधिकारी ने शिकायत की है कि एआर डेरी ने मिलावटी घी की आपूर्ति करके मंदिर के नियमों का उल्लंघन किया है। श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि तिरुमाला मंदिर का प्रसाद बनाने के लिए जिस घी का इस्तेमाल किया गया था, उसके लिए चार सैंपलों में पशु चर्बी पाई गई। उधर, लड्डू मिलावट के मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आईपीएस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited