तिरुपति भगदड़ मामले को लेकर एक्शन में नायडू सरकार, दो अधिकारी निलंबित; मुआवजे का भी ऐलान
Tirupati Stampede: तिरुपति भगदड़ मामले को लेकर आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार एक्शन मोड पर नजर आ रही है। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि सुचारु संचालन सुनिश्चित करने में विफल रहे दो अधिकारियों को निलंबित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायडू ने तिरुपति में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (फोटो साभार: @ncbn)
Tirupati Stampede: तिरुपति भगदड़ मामले को लेकर आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार एक्शन मोड पर नजर आ रही है। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि सुचारु संचालन सुनिश्चित करने में विफल रहे दो अधिकारियों को निलंबित किया जा रहा है। साथ ही तिरुपति के पुलिस अधीक्षक, टीटीडी के संयुक्त कार्यकारी अधिकारी और एक अन्य अधिकारी का तबादला किया गया है।
मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री नायडू ने भगदड़ की घटना में दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि तिरुपति भगदड़ की घटना में 33 लोग घायल हुए हैं, उन्हें दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने तिरुपति में निगरानी प्रणाली में कुछ खामियां देखी हैं।
भगदड़ मामले की होगी न्यायिक जांच
मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि तिरुपति भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री नायडू तिरुपति में भगदड़ में घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए गुरुवार को उस अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ के बाद अब कैसे हैं हालात? पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन लोगों ने मौत पर जताया शोक
क्या है पूरा मामला?
तिरुपति में एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेदा में बुधवार रात भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ उस समय मची जब सैकड़ों श्रद्धालु तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में हादसा, कई लोग दबे, 4 की मौत की आशंका-Video
Mahayuti News: महाराष्ट्र राज्यपाल द्वारा मनोनीत 12 MLC को लेकर महायुति को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
PM के कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, LeT के तीन आतंकी गिरफ्तार
क्या 46 साल बाद संभल हिंसा की नए सिरे से होगी जांच? UP पुलिस ने दिया यह जवाब
Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने की आत्महत्या, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited