हाईकोर्ट पहुंचा तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद, 25 सितंबर को होगी सुनवाई

Tirupati Mandir Laddu Dispute: वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें मांग की गई है कि मंदिर के लड्डुओं में पशुओं की चर्बी होने के आरोप की जांच उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए या उच्च न्यायालय एक कमेटी गठित करे या इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए।

तिरुपति मंदिर मामले में हाईकोर्ट में होगी सुनवाई।

Tirupati Mandir Laddu Dispute: तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल सामने आने के बाद शुरू हुआ विवाद अदालत पहुंच गया है। वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता वाईवी सुब्बा रेड्डी ने इस मुद्दे को लेकर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर अदालत सुनवाई करने को सहमति हो गई है। जानकारी के मुताबिक, वाईएसआरसीपी नेता की याचिका पर 25 सितंबर को सुनवाई होगी।

सुब्बा रेड्डी ने पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस सरकार के शासन के दौरान तिरुपति लड्डू बनाने में पशुओं की चर्बी के कथित इस्तेमाल से संबंधित मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए शुक्रवार को एक लंच मोशन याचिका दायर करने की अदालत से अनुमति मांगी। लंच मोशन याचिका का उपयोग उन मामलों के लिए किया जाता है जिनमें तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है। इस तरह की याचिका पर उसकी बारी आने से पहले सुनवाई की जाती है। सुब्बा रेड्डी की ओर से दलील पेश कर रहे वकील पी सुधाकर रेड्डी ने कहा कि हालांकि, अदालत ने कहा कि वह बुधवार को याचिका पर सुनवाई करेगी।

हाईकोर्ट के जज से कराई जाए मामले की जांच

सुब्बा रेड्डी ने अपनी याचिका में मांग की कि मंदिर के लड्डुओं में पशुओं की चर्बी होने के आरोप की जांच उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए या उच्च न्यायालय एक कमेटी गठित करे या इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे सुधाकर रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति (चंद्रबाबू नायडू) को बिना सत्यापन के आरोप नहीं लगाने चाहिए क्योंकि इससे करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होंगी।

End Of Feed