डिप्टी स्पीकर पद के लिए ममता के सुझाए नाम पर INDIA ब्लॉक में हलचल, अखिलेश को भी पसंद आया नाम

Deputy Speaker Election: लोकसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है। इस पद के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच रस्साकशी का दौर जारी है। इस बीच टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने इस पद के लिए सपा सांसद अवधेश प्रसाद का नाम सुझाया है। इस नाम पर इंडिया गठबंधन के अन्य दल सहमत नजर आ रहे हैं।

फैजाबाद-अयोध्या सीट से विजयी हुए हैं अवधेश प्रसाद।

मुख्य बातें
  • फैजाबाद-अयोध्या सीट से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को हराकर सांसद बने हैं अवधेश
  • सूत्रों का कहना है कि राजनाथ सिंह से बातचीत में टीएमसी प्रमुख ने अवधेश का नाम सुझाया
  • सपा को भी लगता है कि अवधेश प्रसाद के नाम से दलित समुदाय में अच्छा संदेश जाएगा
Deputy Speaker Election: लोकसभा स्पीकर का चुनाव हो जाने के बाद अब सभी की नजरें डिप्टी स्पीकर पद पर लगी हैं। इस पद के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के बीच रस्साकशी जारी है। इंडिया गठबंधन चाहता है कि विपक्ष इस बार मजबूत है इसलिए यह पद उसे मिलना चाहिए लेकिन सत्ता पक्ष यानी एनडीए इसके लिए तैयार नहीं दिख रहा। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डिप्टी स्पीकर के लिए जो नाम सुझाया है, उस पर विपक्षी खेमा एकजुट नजर आ रहा है।

फैजाबाद-अयोध्या सीट जीतकर संसद पहुंचे हैं अवधेश

ममता ने डिप्टी स्पीकर पद के लिए फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद का नाम सुझाया है। ममता के इस दांव से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव खुश बताए जा रहे हैं। बता दें कि 78 वर्षीय अवधेश प्रसाद फैजाबाद-अयोध्या सीट जीतकर संसद में पहुंचे हैं। वह दलित समुदाय से आते हैं। यह सीट जीतने के बाद अवधेश विपक्ष में खासा लोकप्रिय हो गए हैं। उन्हें अक्सर अखिलेश यादव के साथ देखा जा रहा है।
End Of Feed